राजनीति: झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा को करना पड़ेगा हार का सामना अब्दुल बारी सिद्दीकी

झारखंड और महाराष्ट्र में भाजपा को करना पड़ेगा हार का सामना  अब्दुल बारी सिद्दीकी
झारखंड विधानसभा चुनाव के लेकर इन दिनों चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को झारखंड में चुनावी रैली संबोधित करते हुए राज्य में भाजपा की जीत का दावा किया था। इस पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है।

पटना, 11 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा चुनाव के लेकर इन दिनों चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को झारखंड में चुनावी रैली संबोधित करते हुए राज्य में भाजपा की जीत का दावा किया था। इस पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री पर पलटवार किया है।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा। दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की संभावना है, और ब‍िहार के उपचुनावों में भी हम चारों सीटों पर जीत की ओर बढ़ रहे हैं। सिद्दीकी ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री ने कहा था कि झारखंड में बीजेपी के लिए हवा बह रही है। अगर ऐसा है, तो उनसे यह पूछा जाना चाहिए कि वह किस हवा की बात कर रहे हैं? यह झारखंडी हवा है, जो हेमंत सरकार की योजनाओं और गरीबों के लिए किए गए कार्यों की चर्चा गांव-गांव हो रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर हवा सचमुच बीजेपी के पक्ष में बह रही है, तो प्रधानमंत्री को चिंता क्यों हो रही है? उनका पूरा मंत्रिमंडल, मुख्यमंत्री और सांसद, विधायक सभी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। जब देश में तरक्की के काम हो रहे हैं, तो चुनाव प्रचार में इतना समय क्यों लगा रहे हैं?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी को अपराधियों और भ्रष्टाचार का 'प्रोडक्शन हाउस' कहने पर सिद्दीकी ने कहा क‍ि हम मानते हैं कि उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने जिस राजनीतिक स्‍कूल से प्रशिक्षण ल‍िया है, वह भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व नहीं करता। हमारी संस्कृति प्रेम, भाईचारे और एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होने की है, जबकि उनके शब्द इसके ठीक उलट हैं।”

इसके बाद उन्होंने एक बनो, नेक बनो का नारा देते हुए कहा कि हम कहते हैं, एक बनो, नेक बनो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story