राजनीति: दिलीप घोष राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक, बयानबाजी उनकी आदत में शुमार सौगत रॉय

दिलीप घोष राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक, बयानबाजी उनकी आदत में शुमार  सौगत रॉय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और नेता दिलीप घोष ने पहलगाम हमले के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार, निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इन संस्थानों के फैसले की वजह से ही कश्मीर में चुनाव कराए गए, जिसके चलते यह हमला हुआ। तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने उनके इस बयान को अप्रासंगिक और बयानबाजी को उनकी आदत बताया है।

कोलकाता, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और नेता दिलीप घोष ने पहलगाम हमले के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार, निर्वाचन आयोग और सुप्रीम कोर्ट को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इन संस्थानों के फैसले की वजह से ही कश्मीर में चुनाव कराए गए, जिसके चलते यह हमला हुआ। तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय ने उनके इस बयान को अप्रासंगिक और बयानबाजी को उनकी आदत बताया है।

सौगत रॉय ने कहा कि दिलीप घोष की वर्तमान में राजनीतिक प्रासंगिकता कम हो गई है। वह न तो पार्टी अध्यक्ष हैं और न ही सांसद। कश्मीर में चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुआ। उमर अब्दुल्ला की पार्टी को जनता ने जनादेश दिया और उनकी सरकार अच्छा काम भी कर रही है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि कश्मीर की सुरक्षा भी सेना और सीआरपीएफ के हाथ में है। हम कोई सवाल नहीं उठाना चाहते। मेरा मानना है कि सभी लोगों को पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। दिलीप घोष रोज बयानबाजी करते हैं, लेकिन उनकी बातों का अब कोई खास महत्व नहीं रह गया है। इस समय दोषारोपण से बचना चाहिए और सभी को मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज कुमार झा ने पहलगाम हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इस संबंध में सौगत रॉय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने इसके बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन उनका मानना है कि संसद सत्र होना चाहिए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को दीघा में 250 करोड़ रुपए की लागत से 20 एकड़ जमीन पर बने जगन्नाथ धाम का उद्घाटन करेंगी। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इसे 'जगन्नाथ धाम' की बजाय 'कल्चरल सेंटर' करार दिया है।

सौगत रॉय ने शुभेंदु अधिकारी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जगन्नाथ के भक्तों के लिए इस मंदिर का नाम महत्वपूर्ण नहीं है। यह बंगाल के लोगों की आस्था का प्रतीक है। 250 करोड़ रुपए खर्च कर 20 एकड़ जमीन पर बने इस मंदिर को लेकर जनता उत्साहित है।

अक्षय तृतीया के अवसर पर भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी मुर्शिदाबाद में उन मंदिरों के पुनरुद्धार के काम का शुभारंभ करेंगे, जो पिछले दिनों हिंसा में क्षतिग्रस्त हुए थे। भाजपा के इस कदम पर सौगत रॉय ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को कुछ तो करना ही होगा, लेकिन इससे मुर्शिदाबाद की जनता का भरोसा नहीं जीता जा सकता। यह सीट हमेशा तृणमूल कांग्रेस के पास ही रहेगी।

असम में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिल रही है। दोनों ने एक-दूसरे पर परिवार के पाकिस्तान से कथित संबंधों और कोयला खनन घोटाले को लेकर निशाना साधा है। सौगत रॉय ने इस मामले में गोगोई का समर्थन करते हुए कहा, "मैं गौरव गोगोई के पक्ष में हूं। हिमंत बिस्वा सरमा हिंदुत्व का प्रचार कर रहे हैं। उनकी बात नहीं सुननी चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story