- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड़ जिले के वायगांव आमला में बेटे...
Beed News: बीड़ जिले के वायगांव आमला में बेटे की आत्महत्या के बाद मा़ं ने की खुदखुशी

- दिल-दहलाने वाली घटना से मचा कोहराम
- दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार
Beed News जिले से गेवराई तहसील के वायगांव आमला में 28 अप्रैल की शाम के दरमियान एक युवक ने आत्महत्या कर ली इस खबर से आहत युवक की मां ने जहरीली दवा सेवन कर ली । 29 अप्रैल को सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मां की मौत हो गई । 29 अप्रैल को युवक और उसकी मां का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के हवाले किया गया। यह दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआं है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार अभिमान भागुजी खेत्रे ( 35) निवासी वायगांव आमला तहसील गेवराई जिला बीड ने सोमवार की शाम के दौरान अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।युवक की मां कौशल्या भागुजी खेत्रे (70) (निवासी वायगांव आमला तहसील गेवराई जिला बीड)ने युवक के आत्महत्या के कुछ घंटे बाद रात के समय जहरीली दवा सेवन कर लिया।
कुछ लोगो ने तुरंत उसे अस्पताल में दाखिल कराया किंतु मंगलवार की सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कर आगे की जांच गेवराई पुलिस कर रही है।
Created On :   29 April 2025 4:33 PM IST