बॉलीवुड: डांस एक ऐसी जगह, जहां रोल या स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं होती ऋत्विक धनजानी

डांस एक ऐसी जगह, जहां रोल या स्क्रिप्ट की जरूरत नहीं होती  ऋत्विक धनजानी
इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने डांस के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि डांस उनके लिए एक ऐसी जगह की तरह है, जहां प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है। डांस के मंच पर किसी किरदार को निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं पड़ती है।

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर अभिनेता ऋत्विक धनजानी ने डांस के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि डांस उनके लिए एक ऐसी जगह की तरह है, जहां प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है। डांस के मंच पर किसी किरदार को निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं पड़ती है।

उन्होंने बताया, "मेरे लिए डांस काफी मायने रखता है, यह मेरी सच्चाई है। यह एक ऐसी जगह है, जहां मुझे कोई किरदार निभाने या किसी स्क्रिप्ट में फिट होने की जरूरत नहीं होती। इस मंच पर मैं अपना बेस्ट रूप पाता हूं। वास्तव में डांस जीवन की एक मजबूत कड़ी है, जिसके मैजिक को महसूस करने के लिए किसी को भी प्रोफेशनल होने की जरूरत नहीं है। इसे कोई भी महसूस कर सकता है।"

इंटरनेशनल डांस डे के अवसर पर ऋत्विक ने कहा, "भले ही आप अपने कमरे में अकेले डांस करें, फिर भी यह वैसे ही मायने रखता है, जैसा कि भीड़ के सामने मंच पर करना। इससे वैसी ही एनर्जी और खुशी मिलती है। तो ज्यादा न सोचिए। सही पल का इंतजार मत कीजिए और खुलकर डांस कीजिए। मैं चाहता हूं कि लोग डांस की भावना को महसूस करें।"

ऋत्विक ने साल 2009 में आई ‘बंदिनी’ में पार्थ की भूमिका निभाकर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्जुन दिग्विजय की भूमिका में नजर आए। उन्हें पहली सफलता ‘प्यार की ये एक कहानी’ से मिली, जिसमें वे जय खुराना की भूमिका में दिखे थे।

ऋत्विक की पहली फिल्म साल 2011 में आई ‘जो हम चाहें’ थी। साल 2013 में उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया, जब उन्होंने ‘ये है आशिकी’ को होस्ट किया। इसके बाद वह ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’, ‘सुपर डांसर’, ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे शो को होस्ट किए। उन्होंने 2016 में आई ‘डोंट वॉच टीवी’ के साथ अपना वेब डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘एक्सएक्सएक्स’ और ‘कार्टेल’ जैसी सफल वेब सीरीज का हिस्सा बने।

अभिनेता ‘नच बलिए 6’ रियलिटी शो के विजेता भी रहे हैं। वह पिछली बार ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में होस्ट के तौर पर नजर आए थे। शो में उनके साथ गौहर खान भी थीं। वहीं, जज पैनल में अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा थीं। मनीषा रानी और आशुतोष पवार सीजन के विजेता बने थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story