विज्ञान/प्रौद्योगिकी: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित बनने की राह पर अग्रसर शिक्षाविद

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित बनने की राह पर अग्रसर  शिक्षाविद
भारत मंडपम में आयोजित 'युग्म कॉन्क्लेव' में हिस्सा लेने देश के अलग-अलग आईआईएम और आईआईटी से आए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है। भारत का यह सपना कुछ ही वर्षों में पूरा होने जा रहा है।

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत मंडपम में आयोजित 'युग्म कॉन्क्लेव' में हिस्सा लेने देश के अलग-अलग आईआईएम और आईआईटी से आए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है। भारत का यह सपना कुछ ही वर्षों में पूरा होने जा रहा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए प्रोफेसर पवन शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने आज एक मूलमंत्र दिया कि हमारे पास समय कम है और लक्ष्य बड़े हैं। हमें एआई का इस्तेमाल भारत में नए आयाम स्थापित करने के लिए करना चाहिए।

उन्होंने कहा, "एआई की मदद से समाज में मौजूद समस्याओं का निवारण किया जाना चाहिए। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत ने 2047 तक विकसित देश बनने का संकल्प लिया है। सरकार के विजन को लेकर जिस तरह से तेजी से काम किए जा रहे हैं, इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं रह जाता कि हम इस लक्ष्य को तय समय पर प्राप्त कर सकेंगे।"

प्रोफेसर महादेव जायसवाल ने भारत की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, "क्यूएस रैंकिंग में हमारे भारत के विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर आगे आ रहे हैं। आज बड़े संस्थानों जैसे आईआईटी में रिसर्च के दम पर खुद के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाए जा रहे हैं। रिसर्च को प्रोडक्ट में कन्वर्ट करने के साथ कॉरपोरेट्स सरकार का सहयोग कर सकते हैं और विकसित भारत के सपने को साकार करने में अपना योगदान दे सकते हैं।"

टेक्नोलॉजी को लेकर डॉ. भीमराव मैत्री ने कहा कि अभी तक भारत टेक्नोलॉजी को दूसरे देशों से कंज्यूम करता था। कहने का मतलब है कि हमारे पास अपनी कोई टेक्नोलॉजी नहीं थी। हम इसे दूसरे देशों से आयात करते थे। अब भारत टेक्नोलॉजी को प्रोड्यूस करने वाला देश बनेगा। भारत से दूसरे देशों में देश की टेक्नोलॉजी जाएगी।

प्रोफेसर टीवी कट्टीमनी ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री ने इनोवेशन और शिक्षा को लेकर बातें की। उन्होंने लैब से फैक्ट्री तक जाने के सफर के साथ युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाने की बात की। आज के कार्यक्रम में एक जमीनी स्तर की बात कही गई कि बच्चों को डिग्री और रैंक नहीं, बल्कि रोजगार देने से देश का विकास होगा। हम आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की कही बातों से काफी प्रोत्साहित हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 April 2025 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story