राष्ट्रीय: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची। इसकी जानकारी उन्होंने खुद मीडिया से बात करते हुए दी।

नई दिल्ली, 26 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंची। इसकी जानकारी उन्होंने खुद मीडिया से बात करते हुए दी।

कंगना रनौत ने कहा, "मुझे जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है, हमारी बैठक होगी इसके बाद ही मैं कोई प्रतिक्रिया दे पाऊंगी। मैंने उस विषय पर जवाब दिया है। एक अभिनेत्री और महिला होने के नाते या फिर तमाम महिलाएं जिनका कोई भी पेशा हो, वे सभी महिला सम्मान की पात्र हैं। किसी भी महिला को अपमानित करना गलत है। मुझे सबसे ज्यादा दुख हुआ है, मंडी जिसे छोटा काशी कहा जाता है, जहां ऋषि पराशर से लेकर ऋषि मार्कंडेय तपस्या की है। उसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी करना कष्टदायक है।"

कंगना रनौत ने आगे कहा कि मुझे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है और मैं पार्टी से आगे या पीछे नहीं चल सकती हूं। मुझे पार्टी के निर्देशों के साथ चलना होगा।

बता दें कि मंडी से अभिनेत्री कंगना को भाजपा द्वारा लोकसभा टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दिया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 March 2024 7:57 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story