राष्ट्रीय: 31 भारतीय धुनों से गूंजेगा बीटिंग रिट्रीट समारोह

31 भारतीय धुनों से गूंजेगा बीटिंग रिट्रीट समारोह
रायसीना हिल्स का ऐतिहासिक विजय चौक 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीटिंग समारोह के दौरान 31 भारतीय धुनों का गवाह बनेगा, जो 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा।

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। रायसीना हिल्स का ऐतिहासिक विजय चौक 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीटिंग समारोह के दौरान 31 भारतीय धुनों का गवाह बनेगा, जो 75वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा।

बीटिंग रिट्रीट की शुरुआत 1950 के दशक में हुई जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने सामूहिक बैंड द्वारा प्रदर्शन के अनूठे समारोह को स्वदेशी रूप से विकसित किया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 'बीटिंग रिट्रीट' सदियों पुरानी सैन्य परंपरा का प्रतीक है। रिट्रीट बजने पर सैनिक लड़ना बंद कर देते थे, अपने हथियार रख लेते थे, युद्ध के मैदान से हट जाते थे और सूर्यास्त के समय शिविरों में लौट आते थे।

मंत्रालय ने कहा, ''रंगों और मानकों को ढक दिया जाता था और झंडे उतार दिए जाते थे। यह समारोह बीते समय की पुरानी यादें ताजा करता है।''

इसमें कहा गया है कि भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के म्यूजिक बैंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी के सामने 31 मनमोहक भारतीय धुनें बजाएंगे।

मंत्रालय ने कहा, ''समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड की 'शंखनाद' धुन से होगी, जिसके बाद पाइप्स और ड्रम बैंड द्वारा 'वीर भारत', 'संगम दूर', 'देशों का सरताज भारत', 'भागीरथी' और 'अर्जुन' जैसी मनमोहक धुनें पेश की जाएंगी। सीएपीएफ बैंड 'भारत के जवान' और 'विजय भारत' बजाएंगे।''

मंत्रालय ने कहा कि 'टाइगर हिल', 'रेजॉइस इन रायसीना' और 'स्वदेशी' भारतीय वायु सेना के बैंड द्वारा बजाई जाने वाली धुनों में से हैं। जबकि दर्शक भारतीय नौसेना बैंड को 'आईएनएस विक्रांत', 'मिशन चंद्रयान', 'जय भारती' और 'हम तैयार हैं' सहित कई धुनें बजाते हुए देखेंगे।

मंत्रालय ने कहा, "इसके बाद भारतीय सेना का बैंड 'फौलाद का जिगर', 'अग्निवीर', 'कारगिल 1999', 'ताकत वतन' जैसे अन्य गाने बजाएगा।"

इसमें कहा गया है कि इसके बाद सामूहिक बैंड 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'ड्रमर्स कॉल' की धुनें बजाएंगे।

मंत्रालय ने कहा, "यह कार्यक्रम 'सारे जहां से अच्छा' की लोकप्रिय धुन के साथ समाप्त होगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jan 2024 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story