बॉलीवुड: ‘द भूतनी’ में नजर आएंगे नवनीत, संजय दत्त से है इस किरदार का खास कनेक्शन!

‘द भूतनी’ में नजर आएंगे नवनीत, संजय दत्त से है इस किरदार का खास कनेक्शन!
अभिनेता नवनीत मलिक अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में संजय दत्त की युवावस्था का किरदार निभाते नजर आएंगे। अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने शूटिंग में आने वाली चुनौतियों के साथ ही खुद को इस किरदार के लिए कैसे तैयार किया, इसकी भी जानकारी दी।

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता नवनीत मलिक अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ में संजय दत्त की युवावस्था का किरदार निभाते नजर आएंगे। अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने शूटिंग में आने वाली चुनौतियों के साथ ही खुद को इस किरदार के लिए कैसे तैयार किया, इसकी भी जानकारी दी।

इस बारे में अभिनेता ने बताया, " अभिनेता संजय दत्त के साथ काम करना खुशी की बात है। फिल्म में मैं यंग संजय दत्त का किरदार निभा रहा हूं। लेकिन मैं अभी पूरी कहानी या अपने किरदार के बारे में सटीक जानकारी नहीं दे पाऊंगा। मुझे खुशी होगी कि लोग थिएटर में जाएं और इस फिल्म को देखें। फिर हम इसके बारे में बातचीत कर सकते हैं।"

नवनीत ने आगे कहा, "संजय दत्त का व्यक्तित्व शानदार है और उनके किरदार को निभाना आसान काम नहीं है। यह कैमरे के पीछे आसान लग सकता है, लेकिन जैसे ही आप संजय दत्त के रूप में लेंस के सामने आते हैं, आपको पता चलता है कि इसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है। मेरे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। लेकिन मुझे निर्देशक और पूरी टीम का मार्गदर्शन और समर्थन मिला। उनके चलने से लेकर उनके हाव-भाव तक इन चीजों के साथ ही उन्होंने मुझे उनके किरदार की बारीकियों को समझने में मदद की। हमने इसे लेकर कड़ी मेहनत की है।"

'द भूतनी' में मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं। मौनी के साथ काम करने के अनुभव पर उन्होंने कहा, "एक पेशेवर के तौर पर मौनी अद्भुत हैं। उन्होंने मुझे सेट पर सहज महसूस कराया। मैं यह नहीं बताऊंगा कि हमने साथ में कौन से सीन किए हैं, लेकिन एक सह-कलाकार, एक अभिनेता और एक व्यक्ति के तौर पर वह प्यारी हैं। वह स्क्रीन और सेट पर सकारात्मकता बनाए रखती हैं और ऊर्जा से भरी रहती हैं। मैं उनके इस जज्बे का प्रशंसक हूं।”

सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी में नवनीत मलिक, संजय दत्त के साथ मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह, बेयूनिक और आसिफ खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

'द भूतनी' 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 April 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story