टेलीविजन: 'वंशज' को एक साल हुए पूरे, कलाकारों ने अपने सफर को किया याद

वंशज को एक साल हुए पूरे, कलाकारों ने अपने सफर को किया याद
'वंशज' के कलाकार माहिर पांधी, अंजलि तत्रारी और पुनीत इस्सर ने अपने शो के एक साल पूरे होने पर आभार जताया। सीरियल में माहिर दिग्विजय महाजन का रोल अदा कर रहे हैं। वहीं अंजलि युविका के किरदार में हैं। इनके अलावा, पुनीत भानुप्रताप महाजन की भूमिका निभा रहे हैं।

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। 'वंशज' के कलाकार माहिर पांधी, अंजलि तत्रारी और पुनीत इस्सर ने अपने शो के एक साल पूरे होने पर आभार जताया। सीरियल में माहिर दिग्विजय महाजन का रोल अदा कर रहे हैं। वहीं अंजलि युविका के किरदार में हैं। इनके अलावा, पुनीत भानुप्रताप महाजन की भूमिका निभा रहे हैं।

शो में अपने सफर के बारे में बात करते हुए माहिर ने कहा, "सीरियल में खलनायक का किरदार निभाने से मुझे एक एक्टर के तौर पर नए आयाम तलाशने का मौका मिला। दर्शकों का प्यार देखकर अच्छा लगता है कि वह डीजे जैसे नेगेटिव रोल को भी काफी पसंद कर रहे हैं। मुझे एक ऐसे शो का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है, जिसने पिछले एक साल में अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों का मनोरंजन किया है।"

अंजलि ने कहा, "पिछले एक साल में पितृसत्ता को चुनौती देना और युविका का किरदार निभाना दोनों ही तरह से फायदेमंद और संतुष्टिदायक रहा है। मुझे लगता है कि मैंने इस शो को साकार किया है, क्योंकि 'वंशज' की शूटिंग शुरू करने से तीन महीने पहले मुझे अपनी मां के साथ ऋषिकेश जाने का मौका मिला और मैंने गंगा मां से प्रार्थना की, कि वे मुझे वापस बुला ले।"

"जब मैंने शो साइन किया और पता लगा कि शुरुआती शूटिंग ऋषिकेश में होने वाली है, तो मुझे लगा कि मेरी इच्छा पूरी हो गई है। युविका के किरदार को नए सिरे से गढ़ना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टिदायक अनुभव रहा है। फैंस से मिला प्यार और पहचान बेहतरीन है। यह जानकर खुशी होती है कि लोग अब मुझे युविका के रूप में पहचानते हैं।"

वहीं पुनीत ने कहा, "वंशज टीवी सीरियल्स में एक चट्टान की तरह है, जो सभी तूफानों के बीच मजबूती से खड़ा है और अडिग है। जैसा कि हम शो के एक साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं पूरी टीम, को-एक्टर्स और क्रू को हार्दिक बधाई देता हूं।''

उन्होंने कहा, "भानुप्रताप की भूमिका निभाना शानदार है, और मुझे ऐसे शो का हिस्सा होने पर गर्व है जो लगातार शक्तिशाली और आकर्षक कहानी सुनाता है। मैं निरंतर सफलता की कामना करता हूं।"

'वंशज' सोनी सब पर प्रसारित होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jun 2024 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story