राजनीति: महाराष्ट्र की जनता ने उद्धव और राज ठाकरे को नकारा, मराठी हित के लिए महायुति बेहतर राजू वाघमारे

महाराष्ट्र की जनता ने उद्धव और राज ठाकरे को नकारा, मराठी हित के लिए महायुति बेहतर राजू वाघमारे
शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की राजनीतिक प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने दोनों को पूरी तरह नकार दिया है।

मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की राजनीतिक प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने दोनों को पूरी तरह नकार दिया है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में दावा किया कि मराठी हित और महाराष्ट्र की प्रगति के लिए महायुति सरकार ही सही दिशा में काम कर रही है।

वाघमारे ने कहा कि उद्धव और राज ठाकरे के एक साथ आने या न आने से राज्य की राजनीति या जनजीवन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

वाघमारे ने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि इतने सालों की राजनीति के बावजूद उनकी पार्टी का एक भी विधायक या कॉर्पोरेटर नहीं है।

वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे के पास कभी 56 विधायक थे, अब 20 बचे हैं। 100 सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद अगर 20 सीटें मिलती हैं, तो यह साफ है कि महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया।"

मराठी हित के मुद्दे पर वाघमारे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने मराठी लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव के शासन में मराठी लोग केवल "वड़ा पाव बेचने" तक सीमित रहे। इसके उलट, महायुति सरकार और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठी भाषा को अभिजात्य वर्ग का दर्जा दिलवाया और स्कूलों में मराठी को अनिवार्य किया।

उन्होंने कहा, "मराठी को बढ़ावा देने का काम महायुति सरकार ने किया, न कि उद्धव ठाकरे ने।"

वाघमारे ने उद्धव ठाकरे पर बालासाहेब ठाकरे के विचारों को छोड़कर कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "बालासाहेब के हिंदुत्व और मराठी अस्मिता के विचारों को आज एकनाथ शिंदे ही आगे बढ़ा रहे हैं और जनता ने उन्हें स्वीकार किया है।"

उन्होंने मुंबई के विकास का श्रेय भी महायुति सरकार को दिया और कहा कि उद्धव के 28 साल के शासन में मुंबई "बर्बाद" हुई, जबकि अब प्रवासी मराठी लोगों को मुंबई में घर देने की कोशिश हो रही है।

वाघमारे ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी टिप्पणी की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कानून-व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि हिंसा को नियंत्रित न कर पाने के लिए ममता को इस्तीफा देना चाहिए या केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story