समाज: दिल्ली जम्मू-कश्मीर रेजिडेंट कमीशन ने छात्रों की मदद के लिए जारी किए आपातकालीन नंबर

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद दूसरे राज्यों में रह रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों में चिंता बढ़ गई है। नई दिल्ली स्थित जम्मू-कश्मीर रेजिडेंट कमीशन ने किसी भी आपात स्थिति के लिए छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के छात्रों को चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर सक्रिय किए गए हैं। अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर के कार्यालय द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी मदद या आपात स्थिति में हैलो जेके मोबाइल नंबर - 7303620090; जेके हाउस, चाणक्यपुरी के मैनेजर: 9682389265; जेके हाउस, 5 पृथ्वीराज रोड के मैनेजर: 9419158581; रेजिडेंट कमीशन, जम्मू-कश्मीर सरकार (नई दिल्ली) 01124611108, 01124615475, 01124611157, 01126112021, 01126112022 से संपर्क कर सकते हैं। इन सभी नंबरों पर 24 घंटे सहायता उपलब्ध रहेगी।
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। इस हमले के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना विदेश दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए। बुधवार शाम उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल रोकने का निर्णय लिया है। यह कदम भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर उठाया गया है।
सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सार्क वीजा भी रद्द करने का फैसला किया है। इसके अलावा भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों की संख्या घटाकर 30 कर दी गई है। अतिरिक्त कर्मचारियों को भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है। साथ ही, अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद किया जाएगा। ये सभी फैसले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 4:41 PM IST