राजनीति: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से ईडी दफ्तर में पूछताछ

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से ईडी दफ्तर में पूछताछ
छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर पहुंचे। रायपुर स्थित ईडी उपक्षेत्र कार्यालय में उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

रायपुर, 3 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में 2,000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) दफ्तर पहुंचे। रायपुर स्थित ईडी उपक्षेत्र कार्यालय में उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह पूछताछ लंबी हो सकती है और जांच के दौरान ईडी उन्हें कोर्ट में पेश कर गिरफ्तारी की मांग भी कर सकती है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी ने कवासी लखमा, उनके बेटे और अन्य लोगों के घरों पर छापा मारा था। इस छापे में कथित शराब घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य मिले, जो सीधे तौर पर कवासी लखमा से जुड़े थे। इसके बाद ईडी ने समन जारी किया था।

इससे पहले ईडी ने छापेमारी के 5 दिन बाद प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने कार्यकाल के दौरान नकद में प्रोसीड ऑफ क्राइम (पीओसी) यानि अपराध से अर्जित आय के प्राप्तकर्ता थे। उनके बेटे हरीश लखमा और करीबी सहयोगियों के आवासीय परिसरों में नकद में पीओसी के उपयोग से संबंधित सबूत मिले।

वहीं, कवासी लखमा ने मीडिया को बताया कि मैं कानून का सम्मान करने वाला व्यक्ति हूं। ईडी मुझसे इस संबंध में जो भी जानकारी लेगी, मैं उस हर जानकारी मुहैया कराऊंगा। मुझ पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसका जवाब मैं ईडी को दूंगा। इसके अलावा, मुझसे जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, उसे मैं उपलब्ध कराऊंगा।

इससे पहले 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी।

इस दौरान ईडी अधिकारियों की एक टीम दस्तावेजों की भी जांच की थी। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान उनके घर के बाहर तैनात किए गए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jan 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story