बॉलीवुड: 'कल्कि 2898 एडी' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 10 दिन में कमाई 1,000 करोड़ के करीब
मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। नाग अश्विन के निर्दशन में बनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है।
रिलीज के 10वें दिन फिल्म की कलेक्शन में 106 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.45 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तेलुगू भाषा में फिल्म ने 11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार बॉक्स-ऑफिस ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां तेलुगू भाषी राज्यों के मुकाबले हिंदी भाषी राज्यों ने बढ़त बना ली है। और इन क्षेत्रों में 18.5 करोड़ रुपये की कमाई हुी है।
अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गजों के अभिनय से सजी फिल्म कमाई के मामले में 1000 करोड़ रुपये कलेक्ट करने की ओर बढ़ चली है।
कल्कि का भारत में नेट कलेक्शन 466 करोड़ रुपये है, जबकि दुनिया भर में इसने 709 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इसके सुबह के 3डी शो की ऑक्यूपेंसी 32.62 प्रतिशत और 21.79 प्रतिशत है। जो हिंदी की तुलना में तेलुगू में अधिक है। रात के 3डी शो में तेलुगू में 74.77 प्रतिशत और हिंदी में 58.80 प्रतिशत दर्शक हैं।
फिल्म ‘किल’ के पर्दे पर आने के बावजूद 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। किल ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे।
‘कल्कि 2898 एडी’ ने अपनी 10 दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई में ‘पठान’, ‘सलार’, ‘साहो’, ‘दंगल’ और ‘बाहुबली’ सहित कई फिल्मों को पछाड़ दिया है।
कल्कि कमाई के मामले में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ सकती है। 'गदर 2' ने देश में कुल 525 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह अगले 3-4 दिनों में ‘गदर 2’ को पीछे छोड़ देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2024 1:12 PM IST