खेल: गढ़वाल यूनाइटेड ने रेंजर्स को रौंदा, फ्रंटियर की आसान जीत

गढ़वाल यूनाइटेड ने रेंजर्स को रौंदा, फ्रंटियर की आसान जीत
अम्बेडकर स्टेडियम पर खेली जा रही डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड ने भारतीय वायुसेना पालम को अरुण नागियल और वेटरन अजय बिष्ट के गोलों से 2-0 से परास्त कर अपना अभियान शुरू किया l

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अम्बेडकर स्टेडियम पर खेली जा रही डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड ने भारतीय वायुसेना पालम को अरुण नागियल और वेटरन अजय बिष्ट के गोलों से 2-0 से परास्त कर अपना अभियान शुरू किया l

उधर नेहरू स्टेडियम परिसर में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग के एकतरफा मुकाबले में गढ़वाल यूनाइटेड फुटबाल क्लब ने प्लेयर ऑफ द मैच दीपिका पाल की हैट्रिक से रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब को 10-0 से रौंद डाला l फ्रेग रेंसी, श्रुति कुमारी और एल किम ने दो-दो गोल जड़े l एक गोल सन फिदा के नाम रहा l

ए डिवीजन मैचों में रॉयल फुटबाल क्लब ने इमी एफसी को गोल शून्य बराबरी पर रोका तो फ्रंटियर फुटबाल क्लब ने एक और बड़ी जीत के साथ बंगा दर्शन को 4-1 से हराया l फ्रंटियर के लिए सनी दहिया ने दो और सुमित कांडपाल और कृष ने एक-एक गोल जमाया l

गढ़वाल यूनाइटेड की मंझी हुई खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी को जमने का जरा भी मौका नहीं दिया औऱ मनचाहे अंदाज में गोल जमाए l लगभग आधा दर्जन गलत निशाने भी लगे l सीनियर डिवीजन में गढ़वाल डायमंड को वायुसेना के विरुद्ध कड़ा पसीना बहाना पड़ा लेकिन वायुसेना को किसी अच्छे निशानेबाज की कमी खली l ए डिवीजन में फ्रंटियर मैच दर मैच बेहतर कर रही है l

--आईएएनएस

आरआर/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 April 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story