धर्म: अयोध्या में रामलला के दरबार में झूलनोत्सव की बहार

अयोध्या में रामलला के दरबार में झूलनोत्सव की बहार
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राममंदिर मे पहली बार झूलनोत्सव की बहार है। शनिवार को श्रीराम लला के दरबार सहित पूरी रामनगरी में रिमझिम फुहारों के बीच झूला झूलते चारों भाइयों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला देखने को मिला।

अयोध्या, 10 अगस्त (आईएएनएस)। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राममंदिर मे पहली बार झूलनोत्सव की बहार है। शनिवार को श्रीराम लला के दरबार सहित पूरी रामनगरी में रिमझिम फुहारों के बीच झूला झूलते चारों भाइयों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला देखने को मिला।

मणि पर्वत समेत अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों में इस समय श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न झूले पर विराजमान हैं। महिलाएं कजरी गीतों पर थिरक रही हैं। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार श्री राम लला मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में पूरे दिन भंडारा चलाया जा रहा है। दोपहर तक पूड़ी सब्जी और मिष्ठान तथा दोपहर बाद तहरी परोसी जा रही है। प्रसाद वितरण के लिए अलग अलग टोली लगाई गई है। इसमें विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह पंकज, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, गोपाल जी शैलेंद्र शुक्ल, फूलकांत मिश्र, रामशंकर 'टिन्नू' आदि व्यवस्था देख रहे हैं। व्यवस्था में लगे पदाधिकारियों के अनुसार लगभग एक लाख श्रद्धालु मंदिर परिसर में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला शुक्रवार से हिंडोले पर स्थापित किए गए। हिंडोले पर विराजे रामलला सरकार का दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे हैं। ट्रस्ट की ओर से तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के पास राम भक्तों के लिए भंडारे का भी शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। यह भंडारा रक्षाबंधन तक चलेगा। रामलला के मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास के मुताबिक रामलला को पंचमी से पूर्णिमा तक 11 दिनों के लिए हिंडोले पर स्थापित किया गया है।

-- आईएएनएस

विकेटी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Aug 2024 2:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story