ओटीटी: मुंबई का स्पेशल नाश्ता जेनिफर विंगेट की सुबह को बनाता है शानदार

मुंबई का स्पेशल नाश्ता जेनिफर विंगेट की सुबह को बनाता है शानदार
अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने अपने फैंस को सुबह के नाश्‍ते की झलक दिखाई, जिसमें 'बन मस्का और चाय' को देखा जा सकता है।

मुंबई, 22 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने अपने फैंस को सुबह के नाश्‍ते की झलक दिखाई, जिसमें 'बन मस्का और चाय' को देखा जा सकता है।

इंस्टाग्राम पर जेनिफर के 8.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटाफॉर्म पर शेयर की गई स्टोरीज में उन्‍होंने अपने सुबह के नाश्‍ते की फोटो शेयर की है। यह तस्‍वीर उन्‍होंने अपनी कार पर ली है। कार के बोनट पर 'बन मस्का' और कुल्हड़ चाय की प्लेट देखी जा सकती है।

उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "बन मस्का और चाय चलते-फिरते!"

एक अन्य स्टोरी में उन्होंने फर्श पर बैठे तीन डॉग्स की तस्वीर शेयर की।

इसे कैप्शन दिया गया है, "स्पॉटेड"।

विंगेट ने 1995 की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। उन्होंने 2002 में 'शाका लाका बूम बूम' के साथ टेलीविजन पर कदम रखा। बच्चों के इस फैंटेसी एडवेंचर टेलीविजन शो में विशाल सोलंकी ने संजू की मुख्य भूमिका निभाई थी।

इसमें हंसिका मोटवानी ने करुणा की भूमिका निभाई थी।

जेनिफर ने 'कुसुम' में सिमरन, 'कोई दिल में है' में प्रीति, 'कसौटी जिंदगी की' में स्नेहा बजाज गिल, 'क्या होगा निम्मो का' में नताशा, 'कहीं तो होगा' में स्वेतलाना और 'संगम' में गंगा भाटिया की भूमिकाएं निभाई हैं।

उन्हें 'दिल मिल गए' में डॉ. रिद्धिमा गुप्ता के किरदार से पहचान मिली। स्टार वन पर प्रसारित होने वाला मेडिकल ड्रामा शो 'संजीवनी - ए मेडिकल बून' का सीक्वल था। इसमें करण सिंह ग्रोवर, शिल्पा आनंद, करण वाही और मोहनीश बहल शामिल थे।

'जरा नच के दिखा 1' की विनर रहीं जेनिफर 'नचले वे विद सरोज खान', 'कॉमेडी का महा मुकाबला', 'लाफ्टर के फटके' और 'देख इंडिया देख' की होस्ट रह चुकी हैं।

वह 'सरस्वतीचंद्र' में भी नजर आ चुकी हैं।

39 वर्षीय अभिनेत्री ने रोमांटिक थ्रिलर 'बेहद' में माया की भूमिका निभाई है, जिसमें कुशाल टंडन और अनेरी वजानी भी उनके साथ हैं।

वह वर्तमान में कानूनी ड्रामा 'रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी' में नजर आ रही हैं। यह वेब सीरीज कानूनी पेशेवरों के जीवन को दर्शाती है, नैतिक दुविधाओं की पेचीदगियों और आसान रास्ते के बजाय सही रास्ता चुनने की चुनौती को दिखाती है।

इस शो में करण वाही और रीम शेख भी हैं।

यह सोनी लिव पर स्ट्रीम होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Aug 2024 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story