राष्ट्रीय: गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा ने भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा ने भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के हजारीबाग से लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली, 2 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झारखंड के हजारीबाग से लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी है।

जयंत सिन्हा ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि वह भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

जयंत सिन्हा ने उन्हें हजारीबाग और देश के लोगों की सेवा का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।

जयंत सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।"

हालांकि, चुनावी जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद भी पार्टी के लिए काम करने का वादा करते हुए उन्होंने आगे कहा, "मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा। मुझे पिछले दस वर्षों में भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी और भाजपा नेतृत्व द्वारा कई अवसर दिए जाने का आशीर्वाद मिला है। सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। जय हिन्द!"

बता दें कि जयंत सिन्हा के पोस्ट से कई घंटे पहले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने भी शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त करने का आग्रह किया था ताकि वह अपनी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सके।

गौतम गंभीर ने उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 March 2024 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story