सुरक्षा: अब बर्दाश्त नहीं करना, पाकिस्तान पर चढ़ाई जरूरी हम सरकार के साथ उदित राज

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को सही करार दिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सख्त कार्रवाई की भी मांग की।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए बयान पर टिप्पणी करने से बचे। दुबे ने सतलुज नदी के जल बंटवारे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर तल्ख टिप्पणी की थी।
उदित राज ने कहा कि यह दुख की घड़ी है और मैं इस पर कोई छिछली बात नहीं करूंगा। सरकार ने जो फैसले लिए हैं, उनका हम समर्थन करते हैं, और आगे जो कड़े फैसले लेना चाहती है, हमारी पार्टी उसका पूरा समर्थन करती है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उरी, पठानकोट, पुलवामा, गुलमर्ग और अब यह हालिया घटना, ये बार-बार हो रही हैं। बड़े सैन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी शहीद हो रहे हैं। अब यह बर्दाश्त नहीं होता। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का समय है, और पूरा देश इसके लिए उनके साथ है। ऑल पार्टी मीट में हमारी पार्टी सुझाव देगी और कड़े फैसले लेने की मांग करेगी।
केंद्र सरकार द्वारा सिंधु नदी का पानी रोकने, अटारी और वाघा बॉर्डर को बंद करने, पाकिस्तान को वीजा न देने जैसे फैसलों पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया, उसका हम समर्थन करते हैं। अगर आगे और भी कड़ा फैसला लेना चाहती है सरकार, तो हमारा समर्थन है। सिर्फ सिंधु नदी का पानी रोकने या बॉर्डर बंद करने से काम नहीं चलेगा। पाकिस्तान पर चढ़ाई करने की ज़रूरत है, क्योंकि आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
क्या पाकिस्तान के खिलाफ आने वाले समय में और भी सख्त फैसले लिए जा सकते हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सरकार को तय करना है कि उसका स्वरूप क्या होगा और कब अंजाम दिया जाएगा। लेकिन यह जरूरी है कि और भी कड़े फैसले लिए जाएं। कांग्रेस कार्यसमिति जो भी निर्णय लेगी, उसे जल्द ही जनता के साथ साझा किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 April 2025 12:41 PM IST