स्वास्थ्य/चिकित्सा: ग्लेनमार्क, सन फार्मा, जाइडस ने अमेरिका में कई दवाओं को किया रिकॉल

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। दिग्गज भारतीय फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और जाइडस ने मैन्युफैक्चरिंग संबंधी समस्याओं के कारण अमेरिकी बाजार से कई दवाएं रिकॉल की हैं। यह जानकारी यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की ताजा रिपोर्ट में दी गई।
मुंबई स्थित ग्लेनमार्क ने दवाएं करंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (सीजीएमपी) के मुताबिक न होने के कारण अमेरिका में 25 से अधिक उत्पादों को रिकॉल किया है।
न्यू जर्सी स्थित कंपनी की अमेरिकी शाखा, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स इंक, कई दवाओं को वापस ले रही है, जिनमें प्रोपेफेनोन हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल और सोलिफेनासिन सक्सीनेट टैबलेट शामिल हैं।
वापस बुलाई गई अन्य दवाओं में वोरिकोनाजोल टैबलेट, लैकोसामाइड टैबलेट, फ्रोवेट्रिप्टन सक्सीनेट टैबलेट और रुफिनामाइड टैबलेट शामिल हैं। कंपनी ने इस साल 13 मार्च को क्लास II रिकॉल शुरू किया था।
यूएसएफडीए के अनुसार, क्लास II रिकॉल तब जारी किया जाता है जब उत्पाद के इस्तेमाल से अस्थायी या चिकित्सकीय रूप से ठीक हो सकने वाली स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना कम है।
एक अन्य भारतीय फार्मा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज भी अमेरिका में अपने प्रोडक्ट्स को रिकॉल कर रही है। इसकी अमेरिकी इकाई सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज इंक ने गैबापेंटिन कैप्सूल की करीब 13,700 बोतलें वापस मंगाई हैं।
इन कैप्सूल का उपयोग मिर्गी से पीड़ित लोगों में दौरे के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है।
यह क्लास III रिकॉल 4 मार्च, 2025 को शुरू हुआ। क्लास III रिकॉल को सबसे कम गंभीर माना जाता है।
इसके अलावा, जाइडस की सहायक कंपनी जाइडस फार्मास्यूटिकल्स (यूएसए) इंक ने क्लोरप्रोमजाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट की 3,144 बोतलों को रिकॉल किया है।
इन गोलियों का उपयोग सिजोफ्रेनिया और बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के इलाज के लिए किया जाता है।
यूएसएफडीए ने कहा कि यह रिकॉल एन-नाइट्रोसो-डेसमेथिल क्लोरप्रोमजाइन नामक अशुद्धता की मौजूदगी के कारण किया गया था, जो स्वीकार्य सीमा से अधिक पाया गया था। कंपनी ने 3 अप्रैल को क्लास II रिकॉल शुरू किया था।
यूएसएफडीए नियमित रूप से अमेरिका में बेची जाने वाली दवाओं की सुरक्षा और गुणवत्ता की निगरानी करता है और यह सुनिश्चित करता है कि दवा निर्माता सख्त मैन्युफैक्चरिंग मानकों का पालन करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2025 1:37 PM IST