व्यापार: एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन ने प्रशांत जनास्वामी को ईईटी फ्यूल्स का नया मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया

एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन ने प्रशांत जनास्वामी को ईईटी फ्यूल्स का नया मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया
एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन की एस्सार ऑयल (यूके) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी ईईटी फ्यूल्स ने प्रशांत जनास्वामी को अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।

स्टेनलो (ब्रिटेन), 14 अप्रैल (आईएएनएस)। एस्सार एनर्जी ट्रांजिशन की एस्सार ऑयल (यूके) के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी ईईटी फ्यूल्स ने प्रशांत जनास्वामी को अपना मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।

प्रशांत ईईटी फ्यूल्स की डिजिटल ट्रांसमिशन रणनीति के विकास एवं अनुपालन का नेतृत्व करेंगे।

उनका लक्ष्य कंपनी के टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण और डाटा आधारित नीति निर्माण को और बेहतर बनाना होगा।

उनके पास ब्रिटेन, अमेरिका, भारत और पश्चिम एशिया में 25 साल से ज्यादा काम करने का अनुभव है। इस दौरान वह ऊर्जा, तेल एवं गैस और विनिर्माण सेक्टरों की शीर्ष कंपनियों में सीआईओ, सीटीओ और चीफ डाटा एंड ऑटोमेशन ऑफिसर जैसे वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं।

उन्हें डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी मॉडर्नाइजेशन और डाटा-आधारित नीति निर्माण में विशेषज्ञता हासिल है।

ईईटी फ्यूल्स के सीईओ दीपक माहेश्वरी ने कहा, "प्रशांत की नियुक्ति हमारे कारोबार को आगे बढ़ाने में अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पहलों को आधुनिक बना रहे हैं। ऐसे में उनका लंबा अनुभव और नवाचारी रवैया हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे।"

ईईटी फ्यूल्स के मुख्य सूचना अधिकारी प्रशांत जनास्वामी ने कहा, "मैं ईईटी फ्यूल्स से जुड़कर और कंपनी के डिजिटल भविष्य में योगदान देते हुए उत्साहित हूं। नवाचार और प्रौद्योगिकी के आधुनिकीकरण के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए विकास और दक्षता को बढ़ावा देने के मेरे जुनून के अनुरूप है। मैं हमारे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 April 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story