राजनीति: पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य

कोलकाता, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पूर्वी कमान के एडीजी रवि गांधी की मुर्शिदाबाद यात्रा और दक्षिण 24 परगना के भांगड़ इलाके में हुई आगजनी की घटना पर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन को घेरा।
भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस पूरी तरह से विफल हो चुकी है। स्थिति अब उनके हाथ से बाहर जा चुकी है। पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए लोगों से हाथ जोड़कर दुकानों के शटर खुलवाकर अंदर छिपने की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस पर पत्थरबाजी हो रही है, उनकी गाड़ियां जलाई जा रही हैं। यह स्थिति पिछले 10-12 वर्षों से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में बनी हुई है, जिसमें पुलिस की कार्यकुशलता पूरी तरह खत्म हो गई है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब पहली बार बीएसएफ मौके पर पहुंची थी, तब उन्हें रोका गया और काम करने की अनुमति नहीं दी गई। अगर उस समय बीएसएफ को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया गया होता, तो आज एक पिता और पुत्र की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने कहा, "आज की स्थिति पुलिस के नियंत्रण से पूरी तरह बाहर हो चुकी है, राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नदारद है।"
मेहुल चौकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्टाचार्य ने कहा, "कांग्रेस और विपक्ष हमेशा मेहुल चौकसी का नाम लेकर सरकार पर सवाल उठाते हैं, लेकिन अब जब वह पकड़ा गया है, तो यह नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी कोशिशों का परिणाम है। यह नया भारत है, मोदी का भारत है, जो देश का पैसा लूटकर भागने वालों को नहीं छोड़ेगा।"
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भारत सरकार अब किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी, चाहे वह देश में हो या विदेश में। यह बदला हुआ भारत है जो अपने नागरिकों की मेहनत की कमाई की रक्षा करना जानता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2025 9:23 PM IST