राजनीति: हिमाचल प्रदेश सीएम सुक्खू ने पांगी में 14 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

चंबा, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी पंहुचे। धरवास हेलीपैड पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने पांगी में 14 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपये की लागत से बने कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय मिंधल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत के अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपये की लागत के मार्केट यार्ड, किलाड़ में 49.42 लाख रुपये की लागत से बने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के नए कार्यालय, 1.99 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उप-केंद्र रेई, 1.99 करोड़ रुपये की लागत के स्वास्थ्य उप-केंद्र हुडान, और धनवास में 10.51 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली एक मेगावाट सोलर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने किलाड़ में 20.88 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मिनी सचिवालय भवन, 5.62 करोड़ रुपये की लागत से बने आईटीआई भवन, 5.29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बस स्टैंड, 2.98 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड के लिए वैकल्पिक मार्ग, और 19.83 करोड़ रुपये की लागत से बने नागरिक अस्पताल का लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से पांगी के लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने किलाड़ में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के एटीएम का भी शुभारंभ किया, जिससे क्षेत्रवासियों को बैंकिंग सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। साथ ही, उन्होंने किलाड़ में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
अपने दौरे के दूसरे दिन, मुख्यमंत्री सुक्खू पांगी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे क्षेत्रवासियों को संबोधित करेंगे और सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा करेंगे।
पांगी जैसे दूरदराज के जनजातीय क्षेत्र में इन विकास परियोजनाओं के शुरू होने से स्थानीय लोगों में उत्साह है। इन परियोजनाओं से न केवल बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य हिमाचल के हर क्षेत्र का समान विकास करना है और पांगी में शुरू की गई ये परियोजनाएं इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2025 9:12 PM IST