अन्य खेल: दिल्ली की रश्मिका सहगल ने सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग में पिस्टल स्पर्धा में ट्रिपल क्राउन जीता

नई दिल्ली/भोपाल, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की रश्मिका सहगल ने शुक्रवार को भोपाल में एमपी स्टेट एकेडमी (एमपीएसए) रेंज में 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप के दो दिवसीय फाइनल में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ट्रिपल क्राउन जीता।
भारत भर से शीर्ष निशानेबाजों को आकर्षित करने वाली एक शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता, यह आयोजन दो केंद्रों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, भोपाल में पिस्टल स्पर्धाएं और दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में राइफल मुकाबले।
रश्मिका, जो अगले महीने सुहल में जूनियर विश्व कप में प्रतिस्पर्धा करने वाली जूनियर भारतीय टीम का हिस्सा होंगी, ने महिलाओं के फाइनल में 239.9, जूनियर महिलाओं के फाइनल में 243.2 और युवा महिलाओं के फाइनल में 240.6 अंक हासिल किए और तीनों में जीत हासिल की और एक अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली की नाम्या कपूर ने फाइनल में 34 हिट के साथ जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल का खिताब जीता था। गुरुवार को ही कर्नाटक की भारत की अंतरराष्ट्रीय दिव्या टी.एस. ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल का खिताब जीता, उन्होंने पहले क्वालीफाइंग में विश्व स्तरीय 586 शॉट लगाए और फिर 10-सीरीज के फाइनल में 31 हिट लगाए, जिसमें प्रत्येक में पांच रैपिड-फायर शॉट शामिल थे।
दिव्या के साथ फाइनल में ओलंपियन और पूर्व एशियाई खेलों की चैंपियन राही सरनोबत भी थीं, जो चौथे स्थान पर रहीं। दिल्ली में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) फाइनल में रेलवे के अखिल श्योरण ने जीत हासिल की, जो मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं। उन्होंने फाइनल जीतने के लिए 462.5 शॉट लगाए, जबकि पश्चिम बंगाल के एड्रियन करमाकर ने जूनियर पुरुष 3पी का खिताब जीता।
महाराष्ट्र की रिया शिरीष थट्टे गुरुवार को फाइनल के पहले दिन की अन्य स्टार खिलाड़ियों में शामिल रहीं। सीनियर फाइनल में 28 हिट के साथ दिव्या के बाद दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि जूनियर फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। भोपाल में रिया की तरह ही, हरियाणा के रोहित कन्यान ने दिल्ली में पुरुषों की 3पी में रजत पदक जीतकर सुर्खियां बटोरीं, जबकि जूनियर फाइनल में पहुंचकर छठे स्थान पर रहे।
पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले का दिन मिला-जुला रहा। उन्होंने पुरुषों की 3पी टीम स्पर्धा में रेलवे के लिए स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा उन्होंने 589 अंकों के अपने ही चैंपियनशिप क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद वे पुरुषों की 3पी फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 9:02 PM IST