Breaking News: आज की बड़ी खबरें 09 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 9 April 2025 3:06 PM IST
Chhindwara News: मौसम-जिले में दोपहर की तपन के बाद शाम को बरसे बादल, गर्मी से मिली हल्की राहत, पारा 39 डिग्री दर्ज
मध्यप्रदेश में गर्मी का जोर बढऩे के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दोपहर तक तेज तपन रही इसके बाद छिंदवाड़ा मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में शाम 5 बजे के बाद बारिश दर्ज हुई, जिससे गर्मी से हल्की राहत मिली।
- 9 April 2025 2:55 PM IST
Chhindwara News: ई-मंडी के कामकाज की जांच करने पहुंचे अधिकारी, मांगा किराया का ब्यौरा
कृषि उपज मंडी को ई- मंडी में तब्दील किया गया है। यहां पर किसानों की पर्ची से लेकर सभी कामकाज को ऑन लाइन कर दिया गया है। ई-मंडी के तहत होने वाले कामों को किस प्रकार किया जा रहा है इन सभी की जांच करने संयुक्त संचालक जबलपुर एचआर लारिया मंगलवार को कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचे और दस्तावेजों की जांच किया।
- 9 April 2025 2:45 PM IST
Chhindwara News: पटवारियों को दो माह से वेतन नहीं, निगम में नहीं आई चुंगी, लेकिन जारी किया भुगतान
वेतन को लेकर इन दिनों राजस्व महकमें में हडक़ंप मचा हुआ है। दो महीने हो गए, लेकिन पटवारियों को वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ मार्च का भुगतान बाकी है, लेकिन पटवारी बता रहे हैं कि फरवरी और मार्च दो महीने से वेतन उनके खाते में नहीं आया है। बजट न होने से ये स्थिति बनी हुई है।
- 9 April 2025 2:35 PM IST
Chhindwara News: सिवनी मार्ग पर नवेगांव के पास सोमवार को हुई थी दो कारों की भिड़ंत
सिवनी रोड पर ग्राम नवेगांव के पास दो कारों की भिड़ंत में दंपति सहित एक मासूम ने सोमवार को दम तोड़ दिया था। जबकि देर रात घायल दो बच्चों ने भी अंतिम सांस ली। उक्त दंपति के दो अन्य बच्चे अभी मौत से जूझ रहे हैं।
- 9 April 2025 2:24 PM IST
Satna News: रेलवे स्टेशन में अप ट्रैक की मेन लाइन में मालगाड़ी का इंजन फेल
रेलवे स्टेशन में अप ट्रैक की मेन लाइन में मंगलवार को दोपहर तकरीबन ढाई बजे मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होने से मालगाड़ी तकरीबन आधे घंटे मेन ट्रैक पर खड़ी रही। मेन लाइन जाम होने से थोड़े समय के अंतराल में आई दो अन्य मालगाडिय़ों को अलग-अलग ट्रैक पर लेना पड़ गया।
- 9 April 2025 2:14 PM IST
Satna News: जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत तीन सडक़ हादसों में 2 की मौत, 20 घायल
जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 20 लोग घायल भी हुए। घायलों को अमरपाटन और मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है।
- 9 April 2025 2:05 PM IST
Satna News: मैहर जिले के धनवाही गांव में विद्युत पोल गिरने से किशोर की मौत
मैहर जिले के नादन-देहात थाना अंतर्गत धनवाही गांव में बिजली ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा लापरवाहीपूर्वक किए जा रहे कार्य की वजह से कृष्ण कुमार साहू उर्फ लकी पिता राकेश साहू 15 वर्ष निवासी धनवाही के ऊपर विद्युत पोल गिर गया।
- 9 April 2025 1:55 PM IST
Jabalpur News: मेडिकल के हॉल में एसी ब्लास्ट से लगी आग दहशत में बाहर भागे डॉक्टर व पीजी स्टूडेंट्स
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल अस्पताल के मनोरोग विभाग के सेमिनार हाॅल में मंगलवार दोपहर एसी में शाॅर्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद हाॅल में आग भड़क गई। बताया गया है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त हाॅल में कुछ पीजी स्टूडेंट्स और चिकित्सक मौजूद थे।
- 9 April 2025 1:44 PM IST
Jabalpur News: 112 करोड़ से आंखों में धूल झोंकते रहे अब "धूल' राेकने के 54 करोड़ अटके
पाॅल्यूशन कन्ट्रोल करने के लिए केन्द्र सरकार ने पानी की तरह पैसा लुटाया। नगर निगम के खाते में 112 करोड़ डाले लेकिन अफसर सिर्फ धूल कम करने की बजाए आंखों में ही धूल झोंकते रहे। यही वजह है कि केंद्र सरकार ने अब फंडिंग पर रोक लगा दी है।
- 9 April 2025 1:35 PM IST
Jabalpur News: एसबीआई जनरल ने नहीं किया इलाज का भुगतान
प्रत्येक बीमा कंपनी आम लोगों को पॉलिसी बेचते वक्त 24 घंटे सेवा देने का दावा करती है। कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के आश्वासन पर मध्यमवर्गीय परिवार अपना स्वास्थ्य बीमा करा लेता है, पर समय आने पर उन्हें अस्पताल में इलाज की सुविधा देने से बीमा कंपनी के अधिकारी इनकार कर देते हैं।
Created On :   9 April 2025 8:00 AM IST