Breaking News: आज की बड़ी खबरें 28 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 28 Jan 2025 4:02 PM IST
Satna News: चित्रकूट में ढाई लाख, तो मैहर में पहुंचे सवा 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के बीच सतना-मैहर के प्रमुख तीर्थस्थल चित्रकूट और मैहर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। दोनों ही जगह श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सोमवार को ही भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में लगभग ढाई लाख भक्त आए तो मां शारदा शक्तिपीठ मैहर में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अंतरराज्यीय बस अड्डे से लेकर मंदिर तक भीड़ नजर आई, सभी पार्किंग फुल रहीं।
- 28 Jan 2025 4:02 PM IST
Satna News: एसडीओपी कार्यालय नागौद के साथ थाना उचेहरा को आईएसओ अवार्ड
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के कार्यकाल में जिला पुलिस के खाते में दो और उपलब्धियां जुड़ गई हैं, जिनमें एसडीओपी कार्यालय नागौद और थाना परिसर उचेहरा को विभिन्न मानकों पर खरा उतरने के बाद आईएसओ अवार्ड प्रदान किया गया है। इससे पूर्व 150 वर्ष पुरानी पुलिस लाइन समेत नवनिर्मित सिविल लाइन थाना और जिले की सीमा पर स्थित दस्यु प्रभावित बरौंधा थाने को यह अवार्ड प्राप्त हो चुका है।
- 28 Jan 2025 4:01 PM IST
Satna News: खड़े ट्रक में घुसा ट्रेलर, भडक़ी आग, वाहन से कूदकर ड्राइवर-क्लीनर ने बचाई जान
रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत कंदैला के पास रविवार तडक़े तेज रफ्तार ट्रेलर सडक़ पर खड़े ट्रक से टकरा गया, जिसके बाद ट्रेलर में आग लग गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर शनिवार रात को रीवा की तरफ जा रहा एक ट्रक किसी वजह से रुक गया था, जिसमें रविवार तडक़े तेजी से आया ट्रेलर पीछे से टकरा गया।
- 28 Jan 2025 4:00 PM IST
Satna News: पशु तस्करी पर ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार
सिंहपुर पुलिस ने कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। वाहन और मवेशियों की कुल कीमत 30 लाख रुपए निकाली गई है।
- 28 Jan 2025 4:00 PM IST
Share Market Closing Bel: सेंसेक्स में 535 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,950 पर बंद हुआ
देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (28 जनवरी 2025, मंगलवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 535.24 अंक यानि कि 0.71 प्रतिशत बढ़कर 75,901.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 128.10 अंक यानि कि 0.56 प्रतिशत बढ़कर 22,957.25 के स्तर पर बंद हुआ।
- 28 Jan 2025 3:56 PM IST
मौनी अमावस्या पर अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना
तीर्थराज प्रयाग में जारी महाकुंभ में मौनी अमावस्या के पवित्र अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए मेला प्रशासन ने खास तैयारी की है। वहीं, महाकुंभ में स्नान के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भक्तों से खास अपील की है। उन्होंने भक्तों से निवेदन करते हुए कहा है कि 15-20 दिन के बाद अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए आएं।
- 28 Jan 2025 3:47 PM IST
सीएम योगी ने AAP पर बोला हमला
मंगोलपुरी की रैली में बोले यूपी के सीएम योगी ने कहा कि AAP भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है।
- 28 Jan 2025 3:39 PM IST
जानिए महाकुंभ में अब तक कितने लोगों ने किया स्नान?
कल 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान से पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाकुंभ 2025 में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन स्नान कर चुके हैं।
- 28 Jan 2025 3:33 PM IST
महाकुंभ को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तंज कसते हुए कहा था कि 'क्या गंगा नहाने से गरीबी खत्म हो जाएगी।' खड़गे के इस बयान पर सियासी घमासान जारी है।
- 28 Jan 2025 3:20 PM IST
भोपाल में कोचिंग संस्थान बंद होने पर परिजनों का विरोध प्रदर्शन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान (फिट्जी) के अचानक बंद हो जाने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों के अभिभावकों ने मंगलवार को कोचिंग संस्थान के सामने विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन तथा सरकार से कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Created On :   28 Jan 2025 8:02 AM IST