Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 25 Feb 2025 2:10 PM IST
सज्जन कुमार को उम्रकैद
सज्जन कुमार को उम्रकैद, 1984 सिख दंगों में बाप-बेटे को जिंदा जलाने के मामले में सुनाई गई सजा
- 25 Feb 2025 2:07 PM IST
1984 के सीख दंगे
दिल्ली कोर्ट का सज्जन कुमार पर फैसला, सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा
- 25 Feb 2025 2:00 PM IST
Satna News: चैन माउंटेन समेत ड्राइवर के 18 फीट गहरे गड्ढे में समा जाने का मामला
सिटी कोतवाली के अंतर्गत निशांत बिहार कॉलोनी में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के काम करते हुए चैन माउंटेन मशीन के ड्राइवर की हादसे में हुई मौत के 48 घंटे बाद भी नगर निगम प्रशासन न तो प्रथम दृष्टया दोषी तय कर पाया है और न ही जिम्मेदारी तय की जा सकी है। संवेदनहीनता की हद तो यह है कि जिम्मेदारी तय करने वाले जिम्मेदार इस हादसे से सबक लेने को भी तैयार नहीं हैं।
- 25 Feb 2025 1:55 PM IST
Satna News: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 4.70 लाख की ठगी, अपराध दर्ज मगर आरोपी गिरफ्त से दूर
पढ़ाई के साथ-साथ बैंक में नौकरी कर रही युवती को दूसरी जगह जॉब दिलाने के बहाने युवक ने 4 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। यह शिकायत मिलने पर कोलगवां पुलिस ने अपराध तो दर्ज किया, मगर आरोपी को डेढ़ माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई।
- 25 Feb 2025 1:50 PM IST
Satna News: 3 लाख की कार से गांजा की तस्करी पर 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
सभापुर पुलिस ने कार से गांजा की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि रविवार की शाम को कार से मादक पदार्थ के तस्करी की सूचना पर बिरसिंहपुर मार्केट में दबिश दी गई, जहां कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 0206 में विवेक कुमार उर्फ लाल पुत्र सच्चिदानंद पांडेय 33 वर्ष और शहबाज कादरी उर्फ रिजवान पुत्र रफी अहमद 32 वर्ष, निवासी वार्ड-5 बिरसिंहपुर, संदिग्ध परिस्थितियों में बैठे मिले।
- 25 Feb 2025 1:45 PM IST
Shahdol News: शहडोल शहर से मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग पर एनएच-43 बाईपास चौराहा हादसों को चौराहा बन गया है
हादसों का मेडिकल कॉलेज चौराहा ड्यूटी जाने वाले मेडिकल स्टॉफ से लेकर मरीज व परिजनों को हादसे का डर शहडोल शहर से मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग पर एनएच-43 बाईपास चौराहा हादसों को चौराहा बन गया है। यहां आए दिन हो रहे हादसों के कारण शहर से मेडिकल कॉलेज ड्यूटी जाने वाले डॉक्टर व अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ को हादसे का भय सताता है।
- 25 Feb 2025 1:40 PM IST
Shahdol News: शहडोल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड की परीक्षा आज से प्रारंभ
2 केंद्र अति संवेदनशील यहां स्वाध्यायी परीक्षार्थी कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा आज से प्रारंभ, कक्षा दसवीं का पहला पेपर 27 से शहडोल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हायर सेकेंडरी कक्षा बारहवीं और हाईस्कूल कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ होगी।
- 25 Feb 2025 1:35 PM IST
Shahdol News: कोयला चुराने के दौरान ट्रक से गिरे युवक की मौत
कोयला चुराने के दौरान ट्रक से गिरे युवक की मौत शहडोल कोयले की अवैध खदान धंसकने से मजदूर दंपति की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि कोयला चोरी के दौरान एक और हादसा हो गया। यह हादसा सोमवार सुबह अमलाई ओसीएम (ओपन कॉस्ट माइन) के पास हुआ।
- 25 Feb 2025 1:30 PM IST
Shahdol News: राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे
राज्यपाल आज शहडोल प्रवास पर शहडोल प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 25 फरवरी को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
- 25 Feb 2025 1:25 PM IST
Shahdol News: नगर पालिका सीएमओ ने कहा, उच्चाधिकारियों को भेज रहे जानकारी
नगर पालिका सीएमओ ने कहा- उच्चाधिकारियों को भेज रहे जानकारी भाजपा पार्षद उठा चुके हैं नपा की कार्रवाई पर सवाल शहडोल शहर में पैर पसार रहे अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई को लेकर नगर पालिका के भाजपा पार्षदों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद अब नगर पालिका के अधिकारी एक्शन मोड पर हैं।
Created On :   25 Feb 2025 8:00 AM IST