Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 20 Dec 2024 4:32 PM IST
जयपुर अग्निकांड में मृतक की संख्या पहुंची 11
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह LPG और CNG की ट्रक से बड़ा धमाका हुआ था। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई हैं।
- 20 Dec 2024 4:21 PM IST
यूएस अटॉर्नी के इस्तीफे पर महेश जेठमलानी ने दी प्रतिक्रिया
अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) का अदाणी ग्रुप के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार केस में आरोप पत्र काफी कमजोर है। यह बयान वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने शुक्रवार को इस मामले के अमेरिकी अटॉर्नी ब्रियोन पीस द्वारा इस्तीफे की घोषणा के बाद दिया।
- 20 Dec 2024 4:16 PM IST
जयपुर अग्निकांड अपडेट
जयपुर अग्निकांड में अब जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
- 20 Dec 2024 3:58 PM IST
BGT: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टीम का किया ऐलान
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी के 2 टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की है। इन मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 2 बड़े बदलाव किए हैं। सिलेक्टर्स ने नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर कर दिया है। वहीं, 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास को पहली बार टीम में शामिल किया है।
- 20 Dec 2024 3:57 PM IST
मराठी परिवार पर हुए हमले के बाद एकनाथ शिंदे का बयान आया सामने, घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- शिंदे
नागपुर के कल्याण में एक मराठी परिवार पर हमले की घटना सामने आई है। जिसपर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "...यह मराठी अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है...बालासाहेब ठाकरे ने मराठी अस्मिता की रक्षा के लिए शिवसेना का गठन किया था और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही महाराष्ट्र विधान परिषद को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."
- 20 Dec 2024 3:42 PM IST
शेयर बाजार में आया भूचाल, सेंसेक्स 1176 अंक टूटा, निफ्टी 23590 से नीचे बंद हुआ
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन (20 दिसंबर 2024, शुक्रवार) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 1176.46 अंक यानि कि 1.49 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 78,041.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 364.20 अंकों यानि कि 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,587.50 के स्तर पर बंद हुआ।
- 20 Dec 2024 3:34 PM IST
दिल्ली बीजेपी कार्यालय के पास मिला एक लावारिस बैग, पुलिस ने तुरंत की घेराबंदी
दिल्ली भाजपा कार्यालय के पास आज एक लावारिस बैग मिला। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। साथ ही पुलिस की तरफ से बैग भी जब्त कर लिया गया है।
- 20 Dec 2024 3:17 PM IST
संभल के मंदिर का सर्वे हुआ पूरा, 19 कुओं का किया निरिक्षण
संभल के मंदिर में एएसआई का सर्वे पूरा हो गया है। एएसआई की 4 टीमों ने मिलकर इस सर्वे को पूरा किया है।
- 20 Dec 2024 3:16 PM IST
जयपुर में हुई घटना पर राजस्थान सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह का बयान, हमारी प्रार्थना है कि सब जल्दी स्वस्थ हों
जयपुर में हुई आगजनी की घटना पर राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "आज सुबह बहुत दुखद हादसा हुआ है। यह अंतरराज्यीय बस जा रही थी और एक LPG के ट्रक से टकरा गई...विस्फोट के कारण बहुत लोग हताहत हुए हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज चल रहा है...हमारी प्रार्थना है कि सब जल्दी स्वस्थ हों..."
- 20 Dec 2024 3:16 PM IST
Satna News: लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को आजीवन कारावास
नववर्ष आगमन पर आयोजित पार्टी में पुराने वाद-विवाद पर लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे को षष्टम अपर सत्र कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। न्यायाधीश विश्वदीपक तिवारी की अदालत ने आरोपी दिलीप सिंह टीकर पर जुर्माना भी लगाया है। मामले में अभियोजन की ओर से जीपी रमेश मिश्रा और एजीपी अखिलेश अवधिया ने पक्ष रखा।
Created On :   20 Dec 2024 8:00 AM IST