Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
20 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 20 Dec 2024 3:10 PM IST

    मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़

    मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाओं घायल हो गईं. बताया जा रहा है कि कथा पांडाल में एंट्री करने के लिए ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई थी. इसी वजह से ऐसे हालात बने. 

  • 20 Dec 2024 3:04 PM IST

    Panna News: जल कलश यात्रा, संत सम्मेलन एवं जनकल्याण पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, 98 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों दी सौगात

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड विकास की बदौलत अब नये दौर में पहुंच रहा है। देश की पहली नदी जोडों परियोजना के क्रियान्वयन से बुन्देलखण्ड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना से वृहद स्तर पर सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली उत्पादन, कई फसलों की पैदावार एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास से नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा।

  • 20 Dec 2024 2:59 PM IST

    Panna News: फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एगंल की चोरी पर मामला दर्ज

    फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगे कटीले तार व एंगल चोरी किए जाने के मामले में खेत मालिक द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अजयगढ थाना की हनुमतपुर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी रवि गुर्जर पिता वीर सिंह गुर्जन उम्र ३५ वर्ष निवासी प्रगति बिहार थाना गोला का मंदिर ग्वालियर की रिपोर्ट पर आरोपीगणों कैलाश यादव, रामजी यादव, रामकृपाल यादव, पुष्पेन्द्र यादव निवासी बनहरीकला थाना अजयगढ़ के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३०३(२) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

  • 20 Dec 2024 2:55 PM IST

    Panna News: ट्राला की ठोकर से खडा चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त, युवक को आई चोटें

    पन्ना शहर स्थित सत्यम पैलेस के पास हाइवे सडक मार्ग में किनारे खडे किए गए एक चार पहिया वाहन को पन्ना की ओर से जा रहे ट्राला के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइड से ठोकर मार दी। जिससे चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें बैठे कमलेश राजपूत नामक युवक को चोटे आई। घटना को लेकर फरियादी संदीप साहू पिता रज्जू लाल साहू उम्र ४३ वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक २२ बेनीसागर मोहल्ला ने बताया कि दिनांक १८ दिसम्बर को वह अपने मित्र राकेश सोनी व कमलेश राजपूत के साथ अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी-३५-सीए-०८८५ से पवई जा रहा था। 

  • 20 Dec 2024 2:50 PM IST

    राजधानी भोपाल के जंगल में कार से मिला 52 किग्राKG सोना

    देश का दिल कहे जाने वाले मप्र की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां जंगल में खड़ी एक कार से 52 किलो सोना मिला है और साथ ही 15 करोड़ कैश भी बरामद किया है। फिलहालख् इस मामले की जांच की जा रही है। 

  • 20 Dec 2024 2:42 PM IST

    झारखंड के गिरिहीड जिले के एक गांव की झोपड़ी में लगी आग, मां-बेटे ने खोई अपनी जान

    झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के जिलिमटांड़ गांव में पुआल की झोपड़ी में आग लग गई थी। जिसमें एक मां और बेटे की जलकर मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मां-बेटे के शवों के अवशेष बरामद हुए हैं। जिनको पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

  • 20 Dec 2024 2:40 PM IST

    Satna News: इकलौते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भैय्या बहादुर सिंह ने लिया देहदान का संकल्प

    शहर के गढिय़ा टोला निवासी और जिले के एकमात्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भैय्या बहादुर सिंह (97 वर्ष) ने गुरूवार को देहदान का संकल्प लिया। उन्होंने मरणोपरांत मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए देहदान का संकल्प लेकर मानवता की एक मिसाल कायम की है। शतायु होने की दहलीज पर खड़े भैय्या बहादुर ने आने वाली पीढिय़ों के लिए एक सार्थक संदेश दिया है। उनके इस महान कार्य के लिए अमर ज्योति परिवार ने उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया है। अमर ज्योति परिवार के संयोजक मनोहर डिगवानी ने कहा कि देह का दान मानवता की सेवा के लिए श्रेष्ठदान है।

  • 20 Dec 2024 2:35 PM IST

    Panna News: उपस्वास्थ्य केन्द्र जरूआपुर को मिला राष्ट्रीय मानक प्रमाण पत्र

    सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केन्द्र जरूआपुर को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाणन का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। एनक्यूएएस द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र में प्रदत्त सेवाओं और गुणवत्ता का आकंलन करते हुए मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उपस्वास्थ्य केन्द्र जरूआपुर को यह उपलब्धि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. त्रिपाठी तथा मुख्य विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन के निर्देशन उपस्वास्थ्य केन्द्र में सेवाओं की गुणवत्ता के सुधार तथा आवश्यक मानकों का पालन करने पर किए गए मूल्याकंन में प्राप्त हुए है।

  • 20 Dec 2024 2:31 PM IST

    Panna News: शाहनगर के खमतरा ग्राम में गहराया जल संकट, ठंड में ठिठुरते ग्रामीण पानी भरने के लिए हो रहे हैं परेशान

    प्रधानमंत्री की जल जीवन मिशन योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी घरों में नल लगवाया जाना है। इस योजना के तहत देश के शहरों और ग्रामीण इलाकों में जल स्त्रोतों का निर्माण किया जा रहा है और हर घर में पानी पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी घरों में नल लगने के बाद हर व्यक्ति को रोज़ाना 55 लीटर पानी इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाएगी। जिसके तहत पन्ना जिले के पवई एवं शाहनगर के लगभग 135 ग्रामों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था का इंतजाम पवई तेंदुघाट ङेम परियोजना के तहत शुरू कराया जा चुका है और नियमित रूप से लाभ मिल भी रहा है पर खमतरा गांव में इस योजना का लाभ तो दिया गया पर वर्तमान में 5 दिनों से जल निगम की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा।

  • 20 Dec 2024 2:18 PM IST

    Panna News: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा अजयगढ में ग्राहक सम्मान समारोह आयोजित

    विगत दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैक शाखा अजयगढ में ग्राहक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समस्त अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत बैक के कैशियर सतीश कुमार दुबे द्वारा किया गया एवं उपहार प्रदान किया गया तथा कार्यक्रम में किसानों व ग्राहकों का सम्मान किया गया। ग्राहकमिलन समारोह कार्यक्रम सतीश कुमार दुबे द्वारा बैंक सम्बन्धी जानकारी एवं ग्राहकों को बैंक से मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन्होंने कहा कि ०5 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2024 तक बचत पखवाडा एवं ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किये जा रहें हैं।

Created On :   20 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story