Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 Dec 2024 1:58 PM IST
Satna News: 90 मिनट में लोकायुक्त ने दो को किया ट्रेप
मंगलवार के दिन मैहर जिले में लोकायुक्त रीवा की धमक से हडक़म्प मच गया। हर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई के डर से सहमे रहे, मगर किसी को पता लगने से पहले ही डेढ़ घंटे के अंदर विशेष दल ने पहले राजस्व विभाग के आरआई और फिर एमपीईबी के प्रभारी जेई को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। सबसे पहले लोकायुक्त दस्ते ने मैहर तहसील कार्यालय में दबिश देकर सीमांकन से जुड़े प्रकरण में राजस्व निरीक्षक आरआई राघवेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा तो 90 मिनट बाद ताला स्थित बिजली कार्यालय में छापा मारकर बिजली चोरी का प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर 30 हजार रुपए की घूंस लेते प्रभारी जूनियर इंजीनियर राकेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया।
- 18 Dec 2024 1:40 PM IST
Satna News: जमीन खरीदने का झांसा देकर जीजा-साले का अपहरण, मांगी 2 करोड़ की फिरौती
जमीन खरीदने का झांसा देकर जीजा-साले को उनके ही एक परिचित और उसके साथियों ने कट्टे की नोक पर अगवा कर लिया और फिर छोडऩे के बदले 2 करोड़ की फिरौती मांगने लगे, मगर दोनों लोग किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूट कर भाग निकले और पन्ना पुलिस के पास पहुंच गए, जहां से दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोतवाली पुलिस सतना ला रही है।
- 18 Dec 2024 1:26 PM IST
श्रुति हासन ने रैपर लिल नैस एक्स के 'ओल्ड टाउन रोड' को अपने अंदाज में पेश किया
दक्षिण के साथ हिंदी फिल्मों में शानदार काम कर छाई अभिनेत्री श्रुति हासन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अमेरिकी रैपर लिल नैस एक्स के ‘ओल्ड टाउन रोड’ ट्रैक को अपने अंदाज में गाती नजर आईं। सोशल मीडिया पर अपने निजी और काम से जुड़े पोस्ट अक्सर साझा करने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोनोक्रोम वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा, " ओरिजिनल गानों के बीच जैम कवर कर रही हूं। अब तक के सबसे बेहतरीन और प्यारे लड़कों के साथ जैमिंग करना मिस कर रही हूं।"
- 18 Dec 2024 1:18 PM IST
Satna News: 20 दिन से लापता ग्रामीण का सिद्धनाथ पहाड़ी पर मिला शव
उचेहरा थाना क्षेत्र के गोबरॉव कला से 20 दिन पहले लापता हुए अधेड़ की लाश गांव से कुछ दूर पर स्थित पहाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई है, जिसके परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए फॉरेन्सिक और डॉग स्क्वॉड के आने के बाद ही शव को उठाने पर अड़ गए हैं। पुलिस ने बताया कि दशरथ पुत्र लल्ला प्रसाद चौधरी 55 वर्ष, निवासी गोबरॉव कला, बीते 28 नवम्बर की सुबह नशे की हालत में घर से निकल गया था। लेकिन जब वह देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे, मगर कुछ पता नहीं चला। लिहाजा रात में थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करा दी, तभी से पुलिस टीम भी उसे खोज रही थी।
- 18 Dec 2024 1:18 PM IST
अमित शाह ने PM मोदी से की मुलाकात
देश में वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
- 18 Dec 2024 1:03 PM IST
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल करेंगे 'संजीवनी स्कीम' का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को 'संजीवनी स्कीम' बुधवार का ऐलान करने जा रहे हैं। दोपहर 1 बजे आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस योजना का ऐलान होगा।
- 18 Dec 2024 12:56 PM IST
खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या की साजिश मामले पर अमेरिका-भारत ने किया जानकारी का आदान-प्रदान- US विदेश विभाग
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर के अनुसार, भारतीय जांच पैनल और अमेरिकी सरकारी एजेंसियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है। भारत ने अमेरिकी खालिस्तानी की हत्या की साजिश के आरोपों की जांच के लिए पैनल का गठन किया है। मिलर ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम अपनी जांच के परिणामों के बारे में उन्हें नियमित रूप से जानकारी देते रहे हैं।"
- 18 Dec 2024 12:48 PM IST
शरद पवार ने PM मोदी से की मुलाकात
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मु्लाकात की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से अनार के किसानों के संदर्भ में चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान शरद पवार के साथ दो सतारा के दो किसान भी मौजूद थे। उन्होंने पीएम को तोहफे में अनार दिए हैं।
- 18 Dec 2024 12:41 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 18-दिसंबर-2024 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.72 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 17 दिसंबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 नवंबर 2024 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.02 प्रतिशत बढ़ीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं। कई कारक कीमतों को निर्धारित करते हैं, जैसे कि रुपया से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की कीमत, वैश्विक संकेत और ईंधन की मांग आदि। नई योजना लागू होने के बाद जून 2017 से ईंधन की दरों को रोजाना सुबह 6 बजे संशोधित किया जाता है।
- 18 Dec 2024 12:39 PM IST
अमित शाह के आंबेडकर वाले बयान पर सियासी हंगामा, संसद के बाहर 'INDIA' का विरोध प्रदर्शन
संसद के शीतकालीन सत्र के साथ-साथ हंगामों का सिलसिला भी जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (17 दिसंबर) को राज्यसभा में संविधान पर भाषण दिया जिसके बाद से ही सियारी पारा चढ़ा हुआ है। आज (18 दिसंबर) इसी को लेकर INDI गठबंधन ने हाथों में बीआर आंबेडकर के पोस्टर लिए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और क्रांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नीनियर नेता मौजूद रहे। बता दें कि, दोनों सदनों की कार्रयवाई दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
Created On :   18 Dec 2024 8:00 AM IST