Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 Dec 2024 2:47 PM IST
Satna News: बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत
नागौद थाना अंतर्गत बीरपुर में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से चौथी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंजू पुत्री लालता चौधरी 9 वर्ष, निवासी बीरपुर, मंगलवार दोपहर को लगभग 3 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रही थी। तभी सतना से ककरहटी जा रही गौतम ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0484 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में गाड़ी को भगाते हुए बच्ची को चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
- 18 Dec 2024 2:47 PM IST
अटल शताब्दी समारोह मनाएगी योगी सरकार, 19 से 25 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम
योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह मनाएगी। इस उपलक्ष्य में 19 से 25 दिसंबर तक धूमधाम से अनेक आयोजन किए जाएंगे। संस्कृति विभाग व उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले शताब्दी समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी में करेंगे।
- 18 Dec 2024 2:43 PM IST
Satna News: शिकारियों के फैलाए करंट में फंसे पिता-पुत्र
सभापुर थाना क्षेत्र के सुजावल खुर्द गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विजय कुमार पुत्र रामसिया द्विवेदी 45 वर्ष, अपने बेटे सचिन द्विवेदी 17 वर्ष के साथ सोमवार शाम को खेत की तरफ गए थे।
जहां रात करीब 8 बजे बड़े पिता सुंदरलाल द्विवेदी के खेत पर लगा पानी का पाइप बदलते समय जंगली जानवरों के शिकार के लिए जीआई तार बिछाकर दौड़ाए गए करंट में फंसकर झुलस गए।
- 18 Dec 2024 2:37 PM IST
बुमराह डब्ल्यूटीसी 2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। 31 वर्षीय बुमराह ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीसरे टेस्ट के दौरान टीम के साथी और अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया। आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ बुमराह के नाम 13 टेस्ट में 66 विकेट हैं, जबकि अश्विन, जिन्होंने बुधवार को तीसरे टेस्ट के अंत में संन्यास की घोषणा की, के नाम 14 टेस्ट में 63 विकेट हैं।
- 18 Dec 2024 2:35 PM IST
Satna News: शिकारियों के फैलाए करंट में फंसे पिता-पुत्र
सभापुर थाना क्षेत्र के सुजावल खुर्द गांव में करंट लगने से पिता-पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विजय कुमार पुत्र रामसिया द्विवेदी 45 वर्ष, अपने बेटे सचिन द्विवेदी 17 वर्ष के साथ सोमवार शाम को खेत की तरफ गए थे। जहां रात करीब 8 बजे बड़े पिता सुंदरलाल द्विवेदी के खेत पर लगा पानी का पाइप बदलते समय जंगली जानवरों के शिकार के लिए जीआई तार बिछाकर दौड़ाए गए करंट में फंसकर झुलस गए।
- 18 Dec 2024 2:33 PM IST
पीएलआई योजना ने 1.46 लाख करोड़ रुपये का किया निवेश , 9.5 लाख नौकरियां हुई पैदा
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्र की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने में सफल रही और इसी के साथ 9.5 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुईं। निचले सदन में एक लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब तक 14 सेक्टर में पीएलआई योजनाओं के तहत 764 आवेदनों को मंजूरी दी गई है।
- 18 Dec 2024 2:28 PM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी AAP
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है। शाह के इस टिप्पणी के खिलाफ आप ने बड़ा फैसला किया है। आप सड़कों पर उतरकर अमित शाह के खिलाप विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे।
- 18 Dec 2024 2:26 PM IST
Satna News: हत्या की कोशिश के आरोपी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाकर पहुंचाया सलाखों के पीछे
हत्या की कोशिश में नामजद होकर फरार चल रहे स्थायी वारंटी का उसके ही पुराने साथियों ने अपहरण कर लिया, मगर सिटी कोतवाली पुलिस ने तेजी दिखाते हुए न केवल युवक को मुक्त कराया, बल्कि वारंट में गिरफ्तारी कर जेल पहुंचा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खेरमाई रोड निवासी योगेन्द्र कुशवाहा उर्फ ईशू पुत्र स्वर्गीय संजय कुशवाहा 24 वर्ष के खिलाफ वर्ष 2018 में हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज हुआ था, जिसमें जमानत के बाद वह जेल से बाहर था, लेकिन कोर्ट में पेशी नहीं जाने पर स्थायी वारंट जारी कर दिया गया। लिहाजा पुलिस टीम उसकी तलाश में जुट गई।
- 18 Dec 2024 2:15 PM IST
PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा - उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम छुपाया नहीं जा सकता
एक तरफ जहां विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के बचाव किया और एक के बाद एक कई सिलसिलेवार पोस्ट किए। उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्री के संविधान पर चर्चा पर दिए भाषण की तारीफ की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया।
- 18 Dec 2024 2:08 PM IST
कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम छुपाया नहीं जा सकता पीएम मोदी
एक तरफ जहां विपक्ष गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रही है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह के बचाव किया और एक के बाद एक कई सिलसिलेवार पोस्ट किए। उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्री के संविधान पर चर्चा पर दिए भाषण की तारीफ की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार भी किया।
Created On :   18 Dec 2024 8:00 AM IST