Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 Dec 2024 11:20 AM IST
इन्वेस्टेक ने अंबुजा सीमेंट्स को 950 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ दी ‘बाय’ रेटिंग
ग्लोबल बैंकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट ग्रुप इन्वेस्टेक ने बुधवार को अंबुजा सीमेंट्स को बाय रेटिंग दी है। साथ ही 950 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो कि अनुमानित मौजूदा प्राइस 577 रुपये से 65.1 प्रतिशत अधिक है। एक नोट में, इन्वेस्टेक ने लिखा कि उसे "प्रबंधन में सहजता महसूस होती है, जो अपने विकास और,लागत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए चल रही पहलों की पुष्टि करता है।"
- 18 Dec 2024 11:13 AM IST
प्ले स्कूल के मालिक ने लगाया टीचरों के वॉशरूम में हिडन कैमरा, गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी एक प्ले स्कूल का मालिक है और उसने अपने प्ले स्कूल में टीचरों के बाथरूम में एक हिडन कैमरा लगा रखा था। जिसकी शिकायत होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। तब से यह फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने इसे अब गिरफ्तार कर लिया है।
- 18 Dec 2024 11:01 AM IST
पेट्रोल- डीजल के ताजा दाम हुए जारी, कई शहरों में बदल गए रेट
देश की सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप तय करती हैं। इन कीमतों को हर रोज सुबह 6 बजे अपडेट कर दिया जाता है। लेकिन, पिछले करीब 3 साल से भी अधिक समय से कंपनियों ने ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आज बैंगलोर में पेट्रोल और डीजल 10-10 पैसे बढ़कर क्रमश: 103.02 रुपए और 89.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल 17-17 पैसे महंगा होकर क्रमश: 101.11 रुपए और 92.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है।इसी प्रकार लखनऊ में पेट्रोल 04 पैसे बढ़कर 94.73 रुपए और डीजल 05 पैसे महंगा होकर 87.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, जयपुर में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 104.38 रुपए और डीजल 31 पैसे घटकर 89.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
- 18 Dec 2024 10:56 AM IST
हॉलीवुड अभिनेता जेसन चेम्बर्स को हुआ स्किन कैंसर, फैंस से की खास अपील
हॉलीवुड अभिनेता जेसन चेम्बर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर त्वचा कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से खास अपील भी की। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ किसी ऐसे व्यक्ति के लिए ये कठिन है, जिसने अपना पूरा जीवन धूप में बिताया, बचपन में खेल खेलने से लेकर समुद्र में काम करने तक, मुझे नहीं लगा था कि मेरे ऊपर सूरज की रोशनी का हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है। मुझे सूरज पसंद है और उसकी रोशनी से मिलने वाले फायदे के बारे में भी जानता हूं, लेकिन हर चीज की सीमा होता है, इसमें संतुलन रखना बहुत जरूरी है तो आप समझदारी से काम लें और जीवन में हर चीज की तरह इसका भी डटकर सामना करें।
- 18 Dec 2024 10:51 AM IST
भारत को जीत के लिए 275 रनों का लक्ष्य, बारिश के चलते खेल रोके जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 8/0
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन खराब रोशनी के कारण चाय का समय जल्दी कर दिया गया। भारत ने 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 18 ओवर में 89/7 पर घोषित कर दी थी।
- 18 Dec 2024 10:43 AM IST
यूपी विधानसभा घेराव , औरैया के कांग्रेस नेताओं बोले हमें किया गया नजरबंद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को लखनऊ में विधानसभा घेराव करने करने वाला है। इस बीच औरैया जिला कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि विधानसभा घेराव के पहले ही कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया गया है। आरोप है कि औरैया के दिबीयापुर थाना क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अंशु तिवारी को उनके ही घर में नजरबंद कर दिया गया है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जबकि अन्य कार्यकर्ताओं को भी नजरबंद किया गया है।
- 18 Dec 2024 10:39 AM IST
शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 61 अंक की गिरावट, निफ्टी 24320 से नीचे खुला
मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (18 दिसंबर 2024, बुधवार) भी गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 61.18 अंक यानि कि 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,623.27 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 26.30 अंक यानि कि 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,309.70 के स्तर पर बंद खुला।
- 18 Dec 2024 10:32 AM IST
BS6 वाहन नहीं तो दिल्ली में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। यहां पिछले 2 दिनों से AQI लगातार400 पर बना हुआ है। ऐसे में सरकार ने दिल्ली में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है, जिसकी वजह से पुरानी गाड़ियों के अलावा गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है। प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिकों से कहा है कि जिन गाड़ियों के इंजन BS6 से कम हैं, उनमें पेट्रोल या डीजल ना भरा जाए।
- 18 Dec 2024 10:23 AM IST
ठाणे में ज्वैलरी शॉप में 7 करोड़ की लूट
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ज्वैलरी शॉप से बड़ी लूट का मामला सामने आया है। दो अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान में घुसकर लगभग 7 करोड़ रुपये की कीमत के 6.5 किलोग्राम सोने के जेवरात चुरा लिए।
- 18 Dec 2024 10:16 AM IST
गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच बैड लाइट की वजह से रुका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आज (18 दिसंबर) मैच का आखिरी और पांचवां दिन है, जो ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89/7 पर घोषित की। वहीं भारत के सामने 275 रनों का टारगेट है। लेकिन, दूसरी पारी में खराब रोशनी की वजह से मैच रुक गया है।
Created On :   18 Dec 2024 8:00 AM IST