Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 Dec 2024 10:09 AM IST
कश्मीर में माइनस में पहुंचा तापमान, लोगों में बढ़ गई है ठिठुरन
आईएमडी के अनुसार श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
- 18 Dec 2024 10:04 AM IST
गरीबों के लिए सरकार बनाए योजना, ये महाकुंभ का होगा बड़ा उपहार मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने विधानसभा सत्र में सरकार से गरीबी से राहत की योजनाएं चलाने की अपील की है। साथ ही कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ का बड़ा उपहार होगा। बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से लिखा कि यूपी में भी गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त लोगों के हितों में यहां चल रहे विधानसभा सत्र में सरकार को कुछ ऐसी योजनाओं को भी शुरू करना चाहिए जिससे इनको थोड़ी राहत मिल सके।
- 18 Dec 2024 9:58 AM IST
डॉ अंबेडकर के अपमान पर चर्चा के लिए मणिकम टैगोर ने दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए सदन में चर्चा की मांग की। उन्होंने इस संबंध में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। उन्होंने अपने नोटिस में कहा, “मैं सदन का ध्यान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसंबर, 2024 को सदन में डॉ. बी.आर. अंबेडकर के संबंध में की गई अपमानजनक टिप्पणियों की ओर आकर्षित करना चाहता हूं। ये टिप्पणियां न केवल डॉ. अंबेडकर की विरासत का अपमान करती हैं, बल्कि उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को भी आहत करती हैं, जो उन्हें आधुनिक भारत के संस्थापक और सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक के रूप में सम्मान देते हैं।”
- 18 Dec 2024 9:53 AM IST
वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा बंद का ऐलान
वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के विरोध में माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने बुधवार को कटरा बंद का ऐलान किया है। समिति ताराकोट रोपवे परियोजना का विरोध कर रही है। माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों कहा कि होटल, गेस्ट हाउस, टैक्सी, ऑटो चालकों सहित सभी दुकानदार सुबह 11 बजे शालीमार पार्क में एकत्रित होंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस और पीडीपी ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है।
- 18 Dec 2024 9:48 AM IST
भारतीय नौसेना प्रमुख ने की कमांडर जनरल सुबियान्टो से मुलाकात
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में इंडोनेशियाई सशस्त्र बलों के कमांडर जनरल अगुस सुबियान्टो से मिले। मौजूदा रक्षा सहयोग को और मजबूत करने और विस्तारित करने के लिए चर्चा की गई और सूचना साझाकरण, क्षमता निर्माण, रक्षा उद्योग में सहयोग बढ़ाने और परिचालन बातचीत और सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इन चर्चाओं का उद्देश्य भारत और इंडोनेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है: भारतीय नौसेना
- 18 Dec 2024 9:45 AM IST
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर क्या बोले ओडिशा के मंत्री?
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज कहते हैं, "एक राष्ट्र, एक चुनाव एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसकी आज हमारे देश को जरूरत है। अगर राज्य चुनाव के पैसे को कहीं और निवेश करें तो इसका नतीजा बिल्कुल अलग होगा, क्योंकि सरकार अपने कार्यकाल के दौरान कई चुनावों से गुजरती है, इसलिए विकास कार्य बाधित होते हैं। बार-बार चुनाव होने की वजह से योजनाएं शुरू की जाती हैं। इससे राजस्व व्यय में वृद्धि होती है।
- 18 Dec 2024 9:43 AM IST
'कंटेंट क्रिएटर्स-आम जनता की प्रतिक्रिया क्या होगी...'-मेघालय सीएम
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने कहा- हमें नहीं पता था कि कंटेंट क्रिएटर्स और आम जनता की प्रतिक्रिया क्या होगी। लेकिन पिछले कुछ महीनों, छह महीने या उससे भी ज्यादा समय में, हम इसे अगले स्तर पर ले जाने में सक्षम हुए हैं। हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे हम बहुत खुश हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में और भी चीजें होंगी। यह सिर्फ एक प्लेटफॉर्म बनाने, एक पुरस्कार देने या कोई नई योजना शुरू करने के बारे में नहीं है। हमें जो करने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी बड़ी तस्वीर देखनी होगी। यह युवा लोगों के बारे में है।
- 18 Dec 2024 9:34 AM IST
न्यू जर्सी में अक्षरधाम मंदिर पहुंची तुलसी गबार्ड, बोलीं- 'मेरे लिए सौभाग्य की बात'
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के रूप में शामिल तुलसी गबार्ड ने न्यू जर्सी के रॉबिंसविले में बीएपीएस अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। वो स्वामी महाराज की 103वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने तस्वीरों को साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रतिष्ठित अक्षरधाम मंदिर का दौरा करना सौभाग्य की बात है। मेरे स्वागत में यहां देश भर से जुटे हिंदू नेताओं, रॉबिन्सविले के मेयर और परिषद के सदस्यों की आभारी हूं। ये सभी यहां प्रार्थना, संगति और एकता के भाव संग एकत्रित हुए थे।"
- 18 Dec 2024 9:33 AM IST
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 400 के पार पहुंचा एएक्यूआई
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से प्रदूषण अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक एक्यूआई 450 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक एक्यूआई 450 तक पहुंच चुका है, जबकि दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद में एक्यूआई 263, गुरुग्राम में 392, गाजियाबाद में 390, ग्रेटर नोएडा में 330 और नोएडा में 364 एक्यूआई बना हुआ है।
- 18 Dec 2024 9:26 AM IST
वानुअतु भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14
मंगलवार को वानुअतु में आए भीषण भूकंप में 14 लोग मारे गए जबकि सैकड़ों घायल हो गए। रेड क्रॉस ने बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार सरकारी सूत्रों के हवाले से मृतकों की संख्या संबंधी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्थानीय मीडिया ने पहले सात लोगों के मरने की सूचना दी थी। मंगलवार को वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे व्यापक स्तर पर क्षति हुई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, प्रारंभिक भूकंप के बाद क्षेत्र में कई झटके महसूस किए गए, जिनमें बुधवार सुबह के समय आया 5.5 तीव्रता का एक झटका भी शामिल है।
Created On :   18 Dec 2024 8:00 AM IST