Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 17 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
17 फरवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 17 Feb 2025 4:36 PM IST

    निर्देशक प्रेम कुमार ने विजय सेतुपति-तृषा कृष्णन स्टारर '96' के बॉलीवुड कनेक्शन पर की चर्चा

    निर्देशक प्रेम कुमार स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसडब्ल्यूए) के भारतीय स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस (आईएससी) के सातवें संस्करण में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने बताया कि अभिनेता विजय सेतुपति और तृषा कृष्णन स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म '96' मूल रूप से हिंदी सिनेमा के लिए लिखी गई थी।

  • 17 Feb 2025 4:07 PM IST

    महाकुंभ के सेक्टर 8 में लगी आग, घटनास्थल पर पहुंची फायर बाइक की टीम

    प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने का मामले सामने आया है। कुंभ मेला के सेक्टर 8 स्थित बजरंग दास मार्ग पर आग लगने से हड़कंप मच गया है। इस दौरान घटनास्थल पर फायर बाइक की टीम पहुंच गई है। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

  • 17 Feb 2025 3:54 PM IST

    सतीश पूनिया ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सतीश पूनिया सोमवार सुबह नाथद्वारा पहुंचे, यहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन किए। मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार के अधिकारी ने उपरना, रजाई ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

  • 17 Feb 2025 3:46 PM IST

    अनुकूल हालातों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी मोहम्मद यूसुफ

    पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है, जिससे देशभर में क्रिकेट को लेकर उत्साह है। दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने इस मौके पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रीय टीम पर पूरा भरोसा है कि वे घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

  • 17 Feb 2025 3:32 PM IST

    दिल्ली सीएम को लेकर मनोज तिवारी ने दिया बयान

    दिल्ली सीएम की घोषणा न करने के सवाल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि AAP की ये सब बैचेनी है, बहुत जल्द ही हम 2-3 दिन में ही दिल्ली को सब सूचना मिल जाएगी। भाजपा ऐसा कार्य करेगी और हमारा सीएम इतना अच्छा होगा कि दिल्ली को हम 5 साल में लगभग सभी समस्याओं से दूर कर देंगे।

  • 17 Feb 2025 3:25 PM IST

    सैम पित्रोदा के बयान से साफ, राहुल गांधी चीन के एजेंट- प्रदीप भंडारी

    भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को 'चीनी एजेंट' बताया है। पित्रोदा ने आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि चीन को लेकर भारत को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है और यह धारणा छोड़ने की आवश्यकता है कि वह हमारा दुश्मन है।

  • 17 Feb 2025 3:11 PM IST

    अजित पवार की तबीयत बिगड़ी

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आजित पवार की तबीयत खराब हो गई है। स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते उनके सोमवार (17 फरवरी) के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। डिप्टी सीएम का आज पुणे में कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार को से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। साथ ही, जल्द से जल्द ठीक होने की कामना भी की।  

  • 17 Feb 2025 2:57 PM IST

    लव जिहाद के खिलाफ समिति गठित करने पर अबू आजमी की प्रतिक्रिया

    महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ समिति गठित करने पर कहा कि देश संविधान और कानून से चलता है। कानून के तहत 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के व्यक्ति से शादी कर सकता है और किसी भी धर्म को मान सकता है। लव जिहाद जैसी कोई चीज नहीं है।  मैं समझता हूं कि कोई शादी जबरन नहीं होती है। सदियों से हिंदू और मुसलमान आपस में शादी करते आ रहे हैं। 

  • 17 Feb 2025 2:50 PM IST

    मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला- सपा नेता धर्मेंद्र यादव

    समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हम हर बार स्नान करने आए हैं।  2001 में जब महाकुंभ का आयोजन हुआ था तब से अब तक जितने भी कुंभ हुए हैं सभी में मुझे दर्शन करने का सौभाग्य मिला और आज फिर मुझे स्नान करने का सौभाग्य मिला है।

  • 17 Feb 2025 2:42 PM IST

    दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला अपडेट

    कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर कहा कि सरकारी रूप से कुंभ मेले में जाने वाले 18 यात्रियों की मौत हुई है। क्या मौजूदा मंत्री, रेल मंत्री की जगह डी-रेल मंत्री हो गए हैं? जितने हादसे इनके समय में हुए हैं उतने पहले कभी नहीं हुए। हमने नैतिकता के आधार पर उनका इस्तीफा मांगा है और हम उस पर कायम हैं।

Created On :   17 Feb 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story