Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
17 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 17 Dec 2024 12:29 PM IST

    Panna News: यातायात पुलिस ने बस स्टैण्ड में अनियमित रूप से संचालित बसों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

     पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ अनियमित रुप से संचालित बसों के विरुद्ध विगत दिवस विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा बसों सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 40 वाहन चालकों के विरुद्ध एमव्ही एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 9500 रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गयी। इसके साथ ही सभी बस चालकों को समझाईस दी गयी कि समय से अपनी-अपनी बसों का संचालन करेंं निर्धारित समय से पहले बसों को बस स्टैण्ड पर खड़ा न करें।

  • 17 Dec 2024 12:26 PM IST

    कॉमेडियन अपहरण केस सुनील पाल ने यूपी पुलिस और सीएम योगी का जताया आभार, बोले- ‘सत्यमेव जयते’

    अपहरण के बाद कॉमेडियन सुनील पाल ने केस का खुलासा करने के लिए उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का आभार जताया। कॉमेडियन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और राज्य में दुरुस्त व्यवस्था को लेकर कहा कि योगी जी आप ऐसे ही सीएम बने रहें।

    सुनील पाल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कहते नजर आए, “ नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं, पूरा देश जानता है कि 2 दिसंबर को मेरा मेरठ में अपहरण हुआ था। लेकिन मैं योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके निर्देशन में बड़ी बहादुरी के साथ यूपी पुलिस ने इस केस को सुलझाया और बेहतर तरीके से अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की।

  • 17 Dec 2024 12:16 PM IST

    दिलजीत दोसांझ पहुंचे 'धरती के स्वर्ग', कश्मीर को बताया सुकून

    मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने सुकून के पल कश्मीर में गुजार रहे हैं। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की एक रील शेयर की। रील वीडियो की शुरुआत में वह पक्षियों के साथ खेलते, प्रार्थना करते , कश्मीर के खूबसूरत इलाकों में घूमते, स्थानीय लोगों से रूबरू होते, प्रशंसकों के साथ तस्वीरें लेते और यहां तक ​​कि बाजार से सामान खरीदते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड स्कोर में उन्होंने सूफी संगीतकार मिलाद रजा कादरी का गाना "वही खुदा है" गाना लगाया।

  • 17 Dec 2024 12:07 PM IST

    श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके बोधगया पहुंचे, महाबोधि मंदिर में की पूजा अर्चना

    श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को बोधगया में विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की। इस दौरान बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के बोधगया पहुंचने पर महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा खादा भेंट कर स्वागत किया गया। उसके बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर के गर्भगृह गए जहां उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। इसके बाद वह पवित्र बोधिवृक्ष के पास गए। मान्यता है कि इसी महाबोधि वृक्ष के नीचे महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था।

  • 17 Dec 2024 12:02 PM IST

    Panna News: कड़ाके की ठंड से जूझते बच्चे, पन्ना में स्कूल के समय में बदलाव की मांग तेज

    जिले में कड़ाके की ठंड ने बच्चों और अभिभावकों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। न्यूनतम तापमान लगातार 6.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के कारण सुबह के समय बच्चों के लिए स्कूल जाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसे में अभिभावकों ने स्कूल के समय को बढ़ाने की मांग की है ताकि बच्चों को ठंड से राहत मिल सके। पिछले एक हफ्ते से पन्ना जिले में शीतलहर का असर जारी है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण सुबह का वातावरण बेहद ठंडा हो जाता है। जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। कई अभिभावकों ने शिकायत की है कि सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल भेजने में कठिनाई हो रही है। उनका कहना है कि ठंड के कारण बच्चों की तबीयत खराब होने का खतरा बढ़ गया है।

  • 17 Dec 2024 11:57 AM IST

    सेंसेक्स 295 अंक लुढ़का, निफ्टी 24590 से नीचे रहा

    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बावजूद देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 दिसंबर 2024, मंगलवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 295.26 अंक यानि कि 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,453.31 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 84.90 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,583.35 के स्तर पर खुला।

  • 17 Dec 2024 11:46 AM IST

    Panna News: नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सलेहा ने भगवान चौमुख नाथ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

    भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र त्रिपाठी को एक बार पुन: सलेहा में संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है और विश्वास जताया है कि हरेंद्र त्रिपाठी द्वारा पूर्व में मंडल अध्यक्ष रहते हुए संगठन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से कार्य किया है और आगे भी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करते रहेंगे। इसलिए भाजपा जिला एवं प्रदेश संगठन द्वारा हरेंद्र त्रिपाठी को एक बार पुन: मंडल सलेहा अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किया गया है।

  • 17 Dec 2024 11:39 AM IST

    एमपी के मौसम में लगातार दिख रहा बदलाव, जानें आज के मौसम का हाल

    मध्य प्रदेश में लगातार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बात करें भोपाल के तापमान की तो यहां पर रात का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। जैसे-जैसे दिसंबर खत्म हो रहा है, वैसे ही कड़ाके की ठंड भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। चलिए प्रदेश के मौसम के बारे में जानते हैं।

  • 17 Dec 2024 11:36 AM IST

    अमेरिका के स्कूल में एक बालिग ने की फायरिंग, तीन लोगों ने खोई अपनी जान

    अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी हुई है। जिसमें एक शिक्षक और एक छात्र के साथ 3 लोगों की जानें चली गई हैं। ये घटना विस्कॉन्सिन के मैडिसन के एक क्रिश्चियन स्कूल में घटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शूटर नाबालिग था, जिसको भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। उन तीन लोगों में शूटर भी शामिल था, साथ ही कई सारे लोग घायल भी हुए हैं। 

  • 17 Dec 2024 11:28 AM IST

    Panna News: दीपक शर्मा के पुन: मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

    दीपक शर्मा को एक बार फिर से भाजपा मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर ककरहटी सहित ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ रैली निकालकर खुशी का इजहार किया। सभी कार्यकर्ताओं ने गुनौर विधायक राजेश वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष पन्ना बृजेन्द्र मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हनुमान गढ़ी में विराजित पवन पुत्र की पूजा अर्चना एवं प्रसाद चढ़ाकर दीपक शर्मा का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया तत्पश्चात बैण्ड-बाजों, डीजे एवं आतिशबाजी की। जूलूस के दौरान अनेक जगहों पर लोगों ने दीपक शर्मा का आत्मीय स्वागत किया।

Created On :   17 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story