Breaking News: आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 17 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
17 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 17 Dec 2024 11:18 AM IST

    मध्य प्रदेश वरिष्ठ नागरिक के खाते में जमा नहीं हुए 12 लाख रुपये के शेयर, शिकायत सेबी से

    मध्य प्रदेश के एक सीनियर सिटीजन के 12 लाख रुपये की कीमत के शेयर 40 दिन बाद भी खाते में जमा नहीं हुए है। जबकि इन शेयर का एक दिन बाद ही खाते में जमा हो जाना अपेक्षित था। इस मामले की शिकायत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) से की गई है।

    राज्य के नीमच जिले के निवासी जिनेंद्र सुराणा के करीब 12 लाख रुपए मूल्य के शेयर खुद के डीमैट अकाउंट में चालीस दिन बीतने के बाद भी क्रेडिट (जमा) नहीं हुए है। सुराणा के मुताबिक इंदौर के ब्रोकर ‘स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड' के माध्यम से आठ नवंबर 2024 को भेल के 2066, टाटा पावर के 1100 कुल 12 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे जो कि अगले ही दिन सुराणा के डीमैट अकाउंट में जमा हो जाने थे परंतु तय समय अवधि बीतने के बाद भी जब उनके खाते में यह शेयर जमा नहीं हुए तो सुराना ने स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड से पूछताछ की।

  • 17 Dec 2024 11:16 AM IST

    Panna News: सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया ने जरूरतमंदों को वितरित की रजाई

    सेवानिवृत्त शिक्षक विजय चंसौरिया द्वारा हमेशा ही गरीबों व जरूरतमदों की मदद की जाती है। उनके द्वारा रिटायर्ड होने के बाद मिलने वाली लगभग ४० लाख की राशि भी जरूरतमंद बच्चे जो आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उन्हें यह राशि दान कर उनकी शिक्षा में इसे उपयोग किये जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद से वह हमेशा ही गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता में लगे हुए हैं। विजय चंसौरिया अपनी धर्मपत्नि हेमलता चंसौरिया के साथ आज पन्ना के गांधीग्राम पहुँचे और गरीब, विकलांग व बुजुर्ग लोगों को चिन्हित कर सभी को ठंड से बचने के लिए रजाइयाँ दीं।

  • 17 Dec 2024 11:12 AM IST

    मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी ज्ञानवापी मामले की सुनवाई

    ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिका पर 22 नवंबर को सर्वोच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस पर भी सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष की कुल सात याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इसमें से अपनी 6 याचिकाओं में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अलग-अलग आदेशों को चुनौती दी गई है। जिसमें हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल मुकदमों को सुनवाई योग्य मानने का इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, व्यास जी के तहखाने में पूजा की अनुमति, वजूखाना के सर्वे की इजाजत, आदि शामिल है।

  • 17 Dec 2024 11:06 AM IST

    कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच आज कई शहरों में बदल गए पेट्रोल- डीजल के रेट

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 73 डॉलर प्रति बैरल के पार बनी हुई हैं। आज सुबह ब्रेंट क्रूड ऑयल 73.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते देखा गया है। इसी बीच गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 15-15 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.11 रुपए और 87.97 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं नोएडा में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपए और डीजल 20 पैसे बढ़कर 88.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपए और डीजल 30 पैसे बढ़कर 96.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, पटना में पेट्रोल 26 पैसे घटकर 105.47 रुपए और डीजल 24 पैसे कम होकर 92.32 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 

  • 17 Dec 2024 11:00 AM IST

    संभल में 46 साल बाद खोला गया शिव मंदिर, मंगलवार को हनुमान जी को चढ़ा चोला

    यूपी के संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद खोले गए शिव मंदिर में मंगलवार को हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। सुबह 4 बजे मंदिर की साफ सफाई की गई। भगवान शिव और हनुमान जी का श्रृंगार कराया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

  • 17 Dec 2024 10:52 AM IST

    खेल मंत्री ने किया फिट इंडिया साइकिलिंग का शुभारंभ, शीर्ष एथलीटों ने भी लिया हिस्सा

    केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार सुबह दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 'फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार' पहल की शुरूआत की। इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि आज देश भर में एक हजार से अधिक स्थानों पर साइकिलिंग हुई। साइकिल चलाना सबसे अच्छा व्यायाम है। साइकिल चलाना प्रदूषण का समाधान है। फिट इंडिया मूवमेंट सरकार की एक अच्छी पहल है। साइकिल चलाकर हम स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का सपना साकार कर सकते हैं।

  • 17 Dec 2024 10:45 AM IST

    तीसरा टेस्ट पिंडली की चोट के चलते मैदान से बाहर गए हेजलवुजड, ब्रेक तक भारत का स्कोर 180/6

    आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का तीसरे टेस्ट मैच में आगे खेलना संदिग्ध हो गया है। वह खेल के चौथे दिन पहले सत्र में वह पिंडली में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए। हेजलवुड खेल की शुरुआत में मैदान पर देर से पहुंचे थे और जब उन्होंने अपना स्पैल शुरू किया तो वह गेंदबाजी करते हुए संघर्ष करते दिखाई दिए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी की रफ्तार में चोट की वजह से कमी साफ देखने को मिली। अमूमन औसतन 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले हेजलवुड शायद ही कभी 131 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार पकड़ पाए। उनकी पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिस पर केएल राहुल ने आसानी से कट शॉट खेल दिया।

  • 17 Dec 2024 10:40 AM IST

    शिवसेना ने अपने सांसदों को लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए जारी किया व्हिप

    शिवसेना ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को आज सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है, क्योंकि कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्य पर चर्चा होनी है। शिवसेना संसदीय दल की ओर से कहा गया है, "शिवसेना के सभी लोकसभा सांसदों को सूचित किया जाता है कि मंगलवार, 17 दिसंबर को कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे/विधायी कार्य चर्चा और पारित होने के लिए लोकसभा में लाए जाएंगे। शिवसेना पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों से अनुरोध है कि वे कल पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।"

  • 17 Dec 2024 10:34 AM IST

    प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने डोमिनिक लेब्लांक को कनाडा का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया

    कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक रहे लेब्लांक ने सोमवार को ओटावा के रिड्यू हॉल में वित्त मंत्री पद की शपथ ली। नए वित्त मंत्री ने समारोह के बाद कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता कनाडाई लोगों के लिए जीवनयापन की लागत कम करना और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संबंधों को मजबूत करना होगा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खास सहयोगी लेब्लांक हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रूडो संग रात्रिभोज में शामिल हुए थे।

  • 17 Dec 2024 10:29 AM IST

    संभल: मंदिर के पीछे का अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू, पहुंचे मजदूर

    उत्तर प्रदेश के संभल मंदिर के पीछे स्थित मकान के अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए मजदूरों की टीम मकान के अंदर दाखिल हो गई है। इन मकानों के अवैध हिस्सा तोड़े जा रहे हैं। मकानों के बढ़े हुए छज्जे तोड़े जा रहे हैं। इस मकान के कुछ हिस्से को मजदूरों की टीम ध्वस्त कर रही है। मकान मालिक मतीन ने कहा कि मंदिर के बगल में अवैध निर्माण किया था तो अब तोड़ लिया हूं। मेरा पास इसका नक्शा नहीं था इसलिए तोड़ रहा हूं।

Created On :   17 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story