Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 16 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 16 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 16 Dec 2024 1:43 PM IST

    संभल में खुदाई के दौरान कुएं से निकली खंडित मूर्ति, इलाके में मची हलचल

    उत्तर प्रदेश के संभल स्थित खग्गू सराय के एक प्राचीन मंदिर के पास स्थित कुएं से खंडित मूर्ति निकली है। यह घटना तब सामने आई जब मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान निकली मूर्ति से आसपास के इलाके में हलचल मच गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बीते दिनों दावा किया था कि मंदिर परिसर के बाहर स्थित कुएं की खुदाई के दौरान और भी चीजों का पता चलने की संभावना है।

  • 16 Dec 2024 1:37 PM IST

    Satna News: तीन दिन से लापता 12वीं की छात्रा का महानदी में मिला शव

    बदेरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें तीन दिन से लापता छात्रा की लाश महानदी में उतराती मिली, तो पोस्टमार्टम में उसके 8 माह की गर्भवती होने की बात पता चली, जिससे पुलिस भी सकते में आ गई है। पुलिस ने बताया कि 12वीं कक्षा में पढ़ रही लगभग 19 वर्षीय छात्रा बीते 12 दिसंबर की सुबह स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकल गई थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं आई।

  • 16 Dec 2024 1:29 PM IST

    एमपी के मौसम में दिख रहा बड़ा बदलाव, शून्य तक पहुंचा पारा, जानें आज के मौसम के हाल

    मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। हर जगह ठिठुरन बढ़ रही है और राज्य के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। इसके अलावा कई शहरों में पारा शून्य के आसपास पहुंचने को है। प्रदेश के इकलौते हिलस्टेशन में पारा 1.25 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई सारे जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। चलिए आपके शहर के मौसम के बारे में जानते हैं। 

  • 16 Dec 2024 1:22 PM IST

    भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में 2025 में टियर 2 और 3 शहरों पर रहेगा फोकस

    रेजिडेंशियल, ऑफिस और इंडस्ट्रियल सेक्टर में 2024 में बंपर वृद्धि तेजी देखने को मिली है और 2025 में कंसोलिडेशन रह सकता है। यह जानकारी सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई। कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेजिडेंशियल और ऑफिस बाजार लगातार उच्च स्तर पर रहने के बाद संभावित रूप से स्थिर हो सकते हैं, लेकिन इंडस्ट्रियल और वेयरहाउस की मांग में वृद्धि देखी जा सकती है, जिसे मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि और बढ़ती हुई लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री का फायदा मिलेगा।

    रिपोर्ट में बताया गया कि बढ़ता हुआ शहरीकरण, बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का पूरा होना और इंस्ट्रियल कॉरिडोर के विकास से 2025 में वृद्धि की नई संभावनाएं विशेषकर टियर 2 और टियर 3 शहरों में उबरेंगी।

  • 16 Dec 2024 1:15 PM IST

    PM मोदी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक

    मश्हूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन से देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  

  • 16 Dec 2024 1:12 PM IST

    भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में आने वाले साल में टियर 2 और 3 शहरों पर करेंगे फोकस

    रेजिडेंशियल, ऑफिस और इंडस्ट्रियल सेक्टर में 2024 में बंपर वृद्धि तेजी देखने को मिली है और 2025 में कंसोलिडेशन रह सकता है। यह जानकारी सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई। कोलियर्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेजिडेंशियल और ऑफिस बाजार लगातार उच्च स्तर पर रहने के बाद संभावित रूप से स्थिर हो सकते हैं, लेकिन इंडस्ट्रियल और वेयरहाउस की मांग में वृद्धि देखी जा सकती है, जिसे मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि और बढ़ती हुई लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री का फायदा मिलेगा।

  • 16 Dec 2024 1:01 PM IST

    एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 16-दिसंबर-2024 को डीजल की कीमत

    मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.71 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 15 दिसंबर 2024 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 30 नवंबर 2024 को औसतन 92.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रहीं। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं। कई कारक कीमतों को निर्धारित करते हैं, जैसे कि रुपया से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की कीमत, वैश्विक संकेत और ईंधन की मांग आदि। नई योजना लागू होने के बाद जून 2017 से ईंधन की दरों को रोजाना सुबह 6 बजे संशोधित किया जाता है।

  • 16 Dec 2024 12:59 PM IST

    इजरायल का कब्जे वाले गोलान हाइट्स में बस्तियों के विस्तार का ऐलान

    इजरायल सरकार ने गोलान हाइट्स में बस्तियों के विस्तार की योजना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। गोलान हाइट्स सीरिया का एक क्षेत्र है, जिस पर वर्तमान में इजरायल का कब्जा है।

    सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक रविवार को जारी बयान में कहा गया कि 10.81 मिलियन डॉलर की योजना को कैबिनेट द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। इस योजना को 'युद्ध और सीरिया के साथ नए मोर्चे के मद्देनजर' आगे बढ़ाया जा रहा है।

  • 16 Dec 2024 12:55 PM IST

    एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 16-दिसंबर-2024 को पेट्रोल की कीमत

    मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.35 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 15 दिसंबर 2024 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 30 नवंबर 2024 को औसतन 107.36 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही। ईंधन की कीमतें गतिशील ईंधन मूल्य निर्धारण प्रणाली पर आधारित हैं और नियमित रूप से संशोधित की जाती हैं। कई कारक कीमतों को निर्धारित करते हैं, जैसे कि रुपया से अमेरिकी डॉलर विनिमय दर, कच्चे तेल की कीमत, वैश्विक संकेत और ईंधन की मांग, अन्य। नई योजना लागू होने के बाद जून 2017 से ईंधन की दरों को रोजाना सुबह 6 बजे संशोधित किया जाता है।

Created On :   16 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story