Breaking News: आज की बड़ी खबरें 16 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 16 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 16 दिसंबर 2024 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 16 Dec 2024 12:50 PM IST

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लालू यादव पर साधा निशाना

    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, "मैं ऐसे राजनीतिक नेताओं को जानती हूं जिन्होंने उन काले दिनों को याद करने के लिए अपने बच्चों का नाम MISA के नाम पर रखा है और अब उन्हें उनके साथ गठबंधन करने में भी कोई आपत्ति नहीं होगी।" 

  • 16 Dec 2024 12:46 PM IST

    संभल में मिले मंदिर में तीसरे दिन भी भक्तों का उमड़ा सैलाब

    यूपी के संभल के दीपा सराय में 46 साल से बंद मिले शिव मंदिर में सोमवार को तीसरे दिन भगवान शिव का जलाभिषेक कर आरती की गई। इसके बाद हनुमान जी की आरती भी की गई। वही मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटना भी शुरू हो गई है।

  • 16 Dec 2024 12:13 PM IST

    Panna News: फल विक्रेता व्यापारी पर बैल ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, कोहनी की हड्डी और फीमर बोन टूटी, सतना रेफर

    देवेन्द्रनगर कस्बे में ऐरा गौवंशीय पशुओ की वजह से शहर के लोग परेशान है खासकर नगर के व्यापारिक क्षेत्रो बाजार तथा भीड़भाड वाले स्थानो में ऐरा पशु कई बार आक्रमक होकर लोगो पर हमला भी कर देते हैे जिससे लोगो की सुरक्षा भी खतरे में पडी है। गत दिवस शनिवार की शाम को एक ऐरा बैल द्वारा देवेन्द्रनगर स्थित सलेहा रोड में फल विक्रेता व्यापारी पर सींग से हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया।

  • 16 Dec 2024 12:07 PM IST

    IMA ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखा पत्र

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जूनियर डॉक्टर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा। इस पत्र में आईएमए ने रिक्त स्नातकोत्तर सीटों को भरने के लिए नीट पीजी परीक्षा 2024 के लिए कट-ऑफ अंक कम करने की रिक्वेस्ट की है। 


  • 16 Dec 2024 11:49 AM IST

    Panna News: पन्ना डेवलपमेंट फोरम की पहल से बच्चों को मिल रही नि:शुल्क शिक्षा, दस माह में हुई शानदार प्रगति

    पन्ना डेवलपमेंट फोरम द्वारा पिछले 10 महीनों से पन्ना नगर के गरीब बच्चों के लिए शुरू किया गया नि:शुल्क अध्यापन केंद्र शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिशाल बनकर उभरा है। यह केंद्र वार्ड क्रमांक 13 स्थित विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा है। जहां शहर की शिक्षित युवतियाँ बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षा दे रही हैं।

  • 16 Dec 2024 11:36 AM IST

    Panna News: शांतिप्रिय ढंग से भारत बनें हिन्दू राष्ट्र: श्री रामलला सरकार

    भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने अयोध्या से निकले देश के चर्चित संतों में गिने जाने वाले भविष्यवक्ता त्रिकालदर्शी श्री रामलला सरकार द्वारा एक पन्ना में भगवान श्री जुगल किशोर जी के दर्शन करने के बाद एक प्रेस वार्ता की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि शांति प्रिय ढंग से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अनुष्ठान का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष २०२८ के बाद पन्ना का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने सनातन धर्म क्या है। संत शांति प्रिय होते हैं उन्हें उग्र नहीं होना चाहिए। सब ईश्वर की संतान है तो जाति-धर्म के नाम पर नफरता क्यों हो रही है। भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा संबंधित विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत से सभी बूचडख़ाने बंद करवा कर गाय को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में पहुंचकर विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। उनके द्वारा प्राचीन झारखंडन मंदिर प्रांगण में विशेष धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है।

  • 16 Dec 2024 11:30 AM IST

    Panna News: ग्राम पंचायत जसवंतपुरा में गंदगी का साम्राज्य, ग्रामवासी हो रहे परेशान, पंचायत की उदासीनता बढ़ा रही संकट

    पन्ना जिले के जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचाचत जसवंतपुरा में गंदगी लगातार बढती जा रही है। जिससे ग्रामवासी परेशान हैं और ग्रामीणों में स्वास्थ्य संकटक् बढता जा रहा है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। हालात यह है कि गांव के अधिकांश हिस्से गंदगी और कूडे-करकट से अटे पडे हुए हैं। जिससे न केवल वातावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ गया है। ग्रामवासी बताते हैं कि गांव में सफाई व्यवस्था का अभाव है।

  • 16 Dec 2024 11:18 AM IST

    Panna News: जो होगा नशे का आदी, उसके जीवन की होगी बर्बादी: अर्जुन भाई

    प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भोपाल क्षेत्रीय मुख्यालय से नशामुक्त भारत अभियान को लेकर आए बी.के. आशीष भाई, बी.के. रामजी भाई, बी.के. अर्जुन भाई और बी.के. गंगा बहिन ने पन्ना जिले में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में नुक्कड नाटकों, प्रेरणादायक सत्रों आदि के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावोंं पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को मादक पदार्थों की लत से मुक्त कर स्वस्थ और सकारात्मक जीवन जीने की प्रेरणा देना था। इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि गुटखा, सिगरेट, शराब, चरस जैसे मादक पदार्थ मीठे जहर के समान हैं। जो धीमे-धीमे शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाते हैं। बी.के. आशीष भाई ने कहा नशा एक अभिशाप है।

  • 16 Dec 2024 11:08 AM IST

    Satna News: बस कंडक्टर से अड़ीबाजी पर अपराध दर्ज, शराब के लिए पैसे मांगने पर हुआ विवाद

    कोलगवां थाना अंतर्गत बस स्टैंड में एक युवक ने बस कंडक्टर से शराब के लिए पैसे मांगते हुए पिटाई कर दी, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • 16 Dec 2024 10:58 AM IST

    बांग्लादेश विजय दिवस पर शेख हसीना ने अंतरिम सरकार पर हमला किया

    बांग्लादेश आज 16 दिसंबर 2024, सोमवार को 'विजय दिवस' मना रहा है। वहीं इस मौके पर बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पर अटैक किया है। उन्होंने विजय दिवस' की पूर्व संध्या पर रविवार को कहा कि, मोहम्मद यूनुस एक फासीवादी नेता हैं। उन्होंने कहा दावा किया कि उनके नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य मुक्ति संग्राम की भावना और मुक्ति समर्थक ताकतों को दबाना था। हसीना ने यूनुस पर एक “अलोकतांत्रिक समूह” का नेतृत्व करने का भी आरोप लगाया, जिसकी लोगों के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं है।

Created On :   16 Dec 2024 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story