Breaking News: आज की बड़ी खबरें 13 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 13 April 2025 10:35 AM IST
मार्केट आउटलुक तिमाही नतीजे, महंगाई और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा बाजार का रुख
भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। तिमाही नतीजे, खदुरा एवं थोक महंगाई के आंकड़े, अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर नया अपडेट और वैश्विक स्तर पर जारी आने वाले डेटा का शेयर बाजार पर असर देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते इरडा, एचडीएफसी लाइफ, इन्फोसिस, टाटा इलेक्सी, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों की ओर से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे।
- 13 April 2025 10:22 AM IST
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी बैसाखी की शुभकामनाएं
मल्लिकार्जुन खड़गे ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा- बैसाखी, बोहाग बिहू, पुथांडु, पोइला बैसाख, बिजू और महा बिशुबा पाना संक्रांति के शुभ अवसर पर हमारी हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ त्योहार नए साल की शुरुआत करते हैं, उम्मीद और नई शुरुआत का वादा करते हैं। कुछ त्यौहार आज पूरे देश में मनाए जा रहे हैं और कई कल। उम्मीद है कि यह त्योहार हमारे लोगों के बीच खुशी, समृद्धि और भाईचारे को बढ़ावा देंगे।
- 13 April 2025 10:13 AM IST
पीएम मोदी ने दी बैसाखी की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्यौहार आपके जीवन में नई आशा, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। हम हमेशा एकजुटता, कृतज्ञता और नवीनीकरण की भावना का जश्न मनाएं।
- 13 April 2025 10:02 AM IST
द्रौपदी मुर्मू ने दी बैसाखी की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने एक्स हैंडल पर किए पोस्ट में लिखा- वैशाखी, विषु, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, मेषादी, वैशाखादि और पुतादुं पिरापु के शुभ अवसर पर मैं भारत और अन्य देशों में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। देश के विभिन्न भागों में फसल कटाई के समय मनाए जाने वाले ये पर्व हमारी सामाजिक परम्पराओं और विविधता में एकता के प्रतीक हैं। इन त्योहारों के द्वारा हम अन्नदाताओं के प्रति कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त करते हैं । ये पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण और भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रसार का भी संदेश देते हैं। मैं कामना करती हूं कि ऊर्जा और उल्लास से भरपूर ये त्योहार हमें अपने राष्ट्र के विकास में दृढ संकल्प के साथ योगदान देने के लिए प्रेरित करें।
- 13 April 2025 9:54 AM IST
सनराइजर्स हैदराबाद के रिकॉर्ड रन चेज के बावजूद सिर्फ 6 बाउंड्री से नहीं टूट पाया आईपीएल का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के सामने शनिवार को रिकॉर्ड जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स के 246 रनों का टारगेट सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इसी के साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे बड़े रन चेज को अंजाम दिया। लेकिन, इस शानदार चेज के बावजूद आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड महज छह बाउंड्री से टूट नहीं पाया।
- 13 April 2025 9:40 AM IST
कर्नाटक में बढ़ेगा ओबीसी आरक्षण?
कर्नाटक में जातिगत जनगणना से संबंधित एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट राज्य सरकार को दी गई है। इस रिपोर्ट में राज्य में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (OBC) को रिजर्वेशन बढ़ाकर 32% से 51% करने की सिफारिश की गई है। यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई में कर्नाटक कैबिनेट के सामने पेश की गई। यह जानकारी सरकारी सूत्रों की ओर से दी गई है।
- 13 April 2025 9:26 AM IST
सूडान में अर्धसैनिक बलों के हमलों में 114 से अधिक नागरिक मारे गए स्थानीय अधिकारी
पिछले दो दिनों में सूडान के पश्चिमी हिस्से में स्थित उत्तर दारफुर राज्य की राजधानी अल फाशर में दो शरणार्थी शिविरों पर अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेस (आरएसएफ) द्वारा किए गए हमलों में 114 से अधिक आम नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने दी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर दारफुर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक इब्राहीम खातिर ने बताया, "शुक्रवार को जमजम शिविर पर आरएसएफ द्वारा किए गए हमले में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हुए।"
- 13 April 2025 9:00 AM IST
लियांवाला बाग नरसंहार अमित शाह ने बताया काला अध्याय, सीएम योगी बोले ये पवित्र तीर्थ स्थल
जलियांवाला बाग नरसंहार को याद करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। शाह ने उस घटना को काला अध्याय तो योगी आदित्यनाथ ने उस स्थान को पवित्र तीर्थ बताया है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने एक्स पोस्ट में लिखा- जलियांवाला बाग नरसंहार भारत के स्वतंत्रता संग्राम का वह काला अध्याय है, जिसने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया। अमानवीयता की पराकाष्ठा तक पहुंच चुकी अंग्रेजी हुकूमत की क्रूरता से देशवासियों में जो रोष उत्पन्न हुआ, उसने आजादी के आंदोलन को जन-जन का संग्राम बना दिया।
- 13 April 2025 8:51 AM IST
भारतीय संसद कोई कानून पारित करता है तो देश के लिए होता है- विष्णू देव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिए बयान पर कहा, "यदि भारतीय संसद द्वारा कोई कानून पारित किया जाता है, तो वह पूरे देश के लिए होता है और हर राज्य को उसका पालन करना होता है।
- 13 April 2025 8:42 AM IST
हमारी सरकार ने अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम किया- दिल्ली गृह मंत्री
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा, "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन को आदर्श मानते हुए और उनके कथनों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए संविधान की रक्षा की शपथ लेकर प्रधानमंत्री सरकार चलाते हैं। उनसे प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार ने अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम किया है। आने वाले दिनों में स्कूलों में भी एक पखवाड़े में अंबेडकर जयंती मनाने का काम किया जाएगा। हम जनता को जोड़कर अंबेडकर के विचारों को फैलाने का प्रयास करेंगे।"
Created On :   13 April 2025 8:00 AM IST