Breaking News: आज की बड़ी खबरें 1 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 1 Jan 2025 10:58 AM IST
महाराष्ट्र: दो गुटों के बीच पथराव
मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को ले जा रहे वाहन के चालक ने हॉर्न बजाया, जिससे लोग नाराज हो गए। इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई।
- 1 Jan 2025 10:51 AM IST
महाराष्ट्र में 2 गुटों के बीच झड़प
महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव होने की खबर सामने आई है।
- 1 Jan 2025 10:39 AM IST
संसद को भंग करने से समाधान के बजाय विभाजन बढ़ा राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वीकार किया कि जून में फ्रांसीसी नेशनल असेंबली को भंग करने से समाधान के बजाय विभाजन अधिक पैदा हुआ। राष्ट्रपति मैक्रों ने मंगलवार रात नववर्ष की पूर्वसंध्या पर कहा, "इस विघटन का उद्देश्य फ्रांसीसी लोगों को उनकी आवाज वापस देना और स्थिति को साफ करना था, लेकिन समझ और विनम्रता यह मांग करती है कि हमें यह मानना चाहिए कि इस फैसले से शांति की बजाय ज्यादा अस्थिरता हुई है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"
- 1 Jan 2025 10:27 AM IST
'हमारा देश आजाद और मजबूत है...', नए साल पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इशारों में दिया डोनाल्ड ट्रंप को जवाब!
दुनिया भर में नया साल धूमधाम से मनाया जा रहा है। चारो ओर खुशियों का माहौल है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने नागरिकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी है। लेकिन अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने अमेरिका के नवनिर्मित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है। ट्रूडो ने ट्रंप को संकेत देते हुए कहा कि, कनाडा एक आजाद देश है। बता दें कि, ट्रंप कनाडा को यूएसए का राज्य बता चुके हैं। जिसे बाद नए साल में ट्रूडो ने इशारों में कनाडा को फ्री मुल्क कहा है।
- 1 Jan 2025 10:17 AM IST
वृंदावन के प्रेम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्त
वर्ष 2025 के पहले दिन वृंदावन स्थित प्रेम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।
- 1 Jan 2025 10:08 AM IST
बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने दी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा, "सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। सभी सुखी रहें, समृद्ध रहें, सबका कल्याण हो, भेदभाव मिटाकर काम करें।"
- 1 Jan 2025 9:54 AM IST
भोपाल में कोहरे का कहर
एमपी की राजधानी भोपाल में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है।
- 1 Jan 2025 9:52 AM IST
न्यूयॉर्क मेट्रो में जिंदा जलाई गई महिला की पुलिस ने की पहचान
न्यूयॉर्क शहर में ब्रुकलिन मेट्रो ट्रेन में एक हफ्ते पहले एक महिला को जिंदा जला दिया गया था। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से बताया कि पुलिस ने महिला की पहचान न्यू जर्सी के टॉम्स रिवर निवासी 61 वर्षीय देब्रिना कावम के रूप में की है।
- 1 Jan 2025 9:42 AM IST
पाकिस्तान में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। 31 दिसंबर की रात जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। एआरवाई न्यूज के अनुसार, अब पेट्रोल की नई कीमत 252.66 रुपये प्रति लीटर होगी। इसी तरह, हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। अब हाई-स्पीड डीजल की नई कीमत 258.34 रुपये प्रति लीटर होगी।
- 1 Jan 2025 9:18 AM IST
ड्रोन हमले में मारा गया हमास का नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा आईडीएफ
इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि हालिया ड्रोन हमले में हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा मारा गया है।
Created On :   1 Jan 2025 8:00 AM IST