Breaking News: आज की बड़ी खबरें 1 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 1 Jan 2025 1:05 PM IST
शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स में 327 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला
देश का शेयर बाजार नए साल के पहले दिन (01 जनवरी 2025, बुधवार) मामूली बढ़त के साथ खुला था। फिलहाल बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 327.04 अंक यानि कि 0.42 प्रतिशत बढ़कर 78,466.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 91.10 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,735.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
- 1 Jan 2025 1:00 PM IST
26/11 का मास्टरमाइंड तहव्वुर जल्दी लाया जाएगा भारत
पाकिस्तान मूल के कनाडा के कारोबारी, तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। राजनयिक प्रक्रियाओं के साथ उसको भारत को सौंपने का काम चल रहा है। तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई हमले में शामिल था।
- 1 Jan 2025 12:26 PM IST
बलिया में मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी पलटी, 5 जख्मी
उत्तर प्रदेश बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के पास मंगलवार की देर रात्रि निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद के काफिले के संग चल रही एक गाड़ी पलट गयी। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को काफिले के संग चल रहे लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।
- 1 Jan 2025 12:09 PM IST
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने की परिषद की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य की सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की, जिसमें कई सारी अहम बातों पर चर्चा हुई है।
- 1 Jan 2025 11:59 AM IST
बिहार अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत
बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बाइक के अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- 1 Jan 2025 11:52 AM IST
रूस एक जनवरी से नया पर्यटक टैक्स लागू, कोयले पर निर्यात शुल्क हटाया गया
रूस में बुधवार से एक नया पर्यटक टैक्स लागू हो गया है, जो रिसॉर्ट शुल्क को रिप्लेस करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि 1 जनवरी 2025 से, होटल्स और अन्य आवास में ठहरने वाले यात्रियों को अपने ठहरने की लागत का अतिरिक्त 1 प्रतिशत देना होगा, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की चरणबद्ध योजना की शुरुआत होगी।
- 1 Jan 2025 11:34 AM IST
एमपी में घने कोहरे के साथ नए साल का हुआ स्वागत, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
एमपी में बादलों के छटते ही कड़ाके की ठंड देखने को मिलने लगी है। उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते हवाओं ने एमपी में ठंडक बढ़ा दी है। रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी साथ ही दिन के पारे में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।
- 1 Jan 2025 11:22 AM IST
बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर
गुजरात के बनासकांठा में टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर, 3 की मौत, 20 घायल
- 1 Jan 2025 11:01 AM IST
महाराष्ट्र: झड़प के बाद 10 लोग हिरासत में
झड़प की घटना मंगलवार रात की है। गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दुकानों में आग लगाई। पुलिस ने लगभग 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
- 1 Jan 2025 10:58 AM IST
ट्रेलर रिलीज की डेट अनाउंस
राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' के ट्रेलर रिलीज की डेट की हुई अनाउंसमेंट, कल 2 जनवरी को होगा।
The most awaited announcement from #GameChanger is here! 💥
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) January 1, 2025
Get ready to witness the king in all his glory! 😎❤️🔥#GameChangerTrailer from 2.1.2025!
Let The Games Begin!#GameChangerOnJanuary10🚁
Global Star @AlwaysRamCharan @shankarshanmugh @advani_kiara @yoursanjali… pic.twitter.com/DKbMYUS00X
Created On :   1 Jan 2025 8:00 AM IST