Breaking News: आज की बड़ी खबरें- 05 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 5 Jan 2025 8:30 PM IST
'मध्य प्रदेश सरकार ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर गंभीर' - सीएम डॉ. मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर के उद्घाटन पर कहा, "यहां फ्लाइंग क्लब द्वारा ड्रोन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए मैं अपनी ओर से बधाई देना चाहूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि साल 2030 तक भारत दुनिया में ड्रोन टेक्नोलॉजी की राजधानी बन जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर बहुत गंभीर है।"
- 5 Jan 2025 8:01 PM IST
'इस महाकुंभ का नारा है दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ' - यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "इस महाकुंभ का नारा है दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ। इसकी जो परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है उसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। प्रयागराज कुंभ क्षेत्र में एक साइबर थाना खोला गया है। हमने डिजिटल वॉरियर की एक अवधारणा शुरू की थी जिसके काफी सुखद परिणाम हमें मिल रहे हैं।"
- 5 Jan 2025 7:36 PM IST
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनकी तस्वीर लिए बच्चों को किया नोटिस, लेटर लिखने का किया वादा
दिल्ली के जापानी पार्क में रविवार को आयोजित 'परिवर्तन रैली' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया। उनकी नजर कुछ बच्चों पर पड़ी, जिन्होंने अपनी हाथों से उनकी तस्वीर बनाई थी। पीएम मोदी ने बच्चों को यह तस्वीर अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को देने को कहा और उनके नाम पत्र लिखने का वादा भी किया।
- 5 Jan 2025 6:53 PM IST
कश्मीरी मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर निकाली भड़ास
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रविवार को आत्मनिर्णय दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दिवस को कश्मीरी लोग के लिए मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने भारत पर गंभीर आरोप लगाए। पीएम शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा जम्मू और कश्मीर के लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार की वकालात की है। उन्होंने कहा कि हम हम आगे भी राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर कश्मीरियों का समर्थन करते रहेंगे।
- 5 Jan 2025 6:08 PM IST
चीनी विदेशी मुद्रा प्राधिकरण 2025 में छह क्षेत्रों में प्रमुख कार्यों को बढ़ावा देगा
चीनी विदेशी मुद्रा प्राधिकरण ने साल 2025 के लिए अपने प्रमुख कार्यों की घोषणा की, जिनमें "अधिक सुविधाजनक, अधिक खुले और सुरक्षित" विदेशी मुद्रा प्रबंधन प्रणाली और तंत्र की स्थापना और सुधार की शुरुआत करना, अधिक सक्रिय विदेशी मुद्रा प्रबंधन नीतियों को लागू करना, विदेशी मुद्रा क्षेत्र में गहन सुधार और उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा देना और बाहरी झटकों के जोखिम को रोकना और कम करना शामिल हैं।
- 5 Jan 2025 5:54 PM IST
अगले हफ्ते आएंगे सात नए आईपीओ, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए वर्ष 2025 का दूसरा हफ्ता आईपीओ के नजरिए के काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान शेयर बाजार में मेनबोर्ड और एसएमई को सात पब्लिक इश्यू खुलेंगे और वहीं, छह कंपनियों की लिस्टिंग होगी। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ 6 जनवरी से लेकर 8 जनवरी तक खुलेगा। इस आईपीओ का इश्यू साइज 410.05 करोड़ रुपये का होगा। इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 133 रुपये से लेकर 140 रुपये होगा।
- 5 Jan 2025 5:15 PM IST
संभल हिंसा मामला
संभल हिंसा के दौरान CO अनुज चौधरी पर गोली चलाने वाला आरोपी सलीम गिरफ्तार
- 5 Jan 2025 4:45 PM IST
यूपी पुलिस का कुंभ अवेयरनेस वीडियो
कुंभ में बुकिंग के नाम पर हो रहे हैं साइबर फ्रॉड, यूपी पुलिस ने जारी किया अवेयरनेस वीडियो
- 5 Jan 2025 4:34 PM IST
प्रवेश वर्मा की सीएम आतिशी को चिट्ठी, 'शीशमहल' को जनता दर्शन के लिए खोलने की मांग की
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बनवाए गए 'शीशमहल' को जनता दर्शन के लिए खोलने का अनुरोध किया है।
- 5 Jan 2025 4:20 PM IST
महाराष्ट्र में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को नागपुर में भाजपा सदस्यता पंजीकरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में डेढ़ करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य भी रखा।
Created On :   5 Jan 2025 7:58 AM IST