अपराध: दिल्ली पुलिस ने अवैध सिगरेट गोदाम का किया भंडाफोड़, सप्लायर गिरफ्तार

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वायड (एएटीएस) ने शहर में अवैध सिगरेट की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान मनमीत कुमार (29) के रूप में हुई है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 15,680 सिगरेट पैकेट जब्त किए हैं, जिन पर अनिवार्य चेतावनी साइन और एमआरपी लेबल नहीं थे।
पूर्वी दिल्ली के राजवीर कॉलोनी का निवासी आरोपी कथित तौर पर विदेशों से सिगरेट आयात करता था। वह सिगरेट को दिल्ली और एनसीआर में उनकी आपूर्ति करता था। उसके खिलाफ सीओटीपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली में अपराध शाखा की अंतरराज्यीय प्रकोष्ठ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फ्लैट से 80,400 प्रतिबंधित अंतरराष्ट्रीय ब्रांड की सिगरेटें बरामद की थीं। इस दौरान टीम ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान मोहम्मद दानिश के रूप में हुई थी। बरामद सिगरेट की बाजार कीमत लगभग 8 लाख रुपये से अधिक आंकी गई थी।
जांच में खुलासा हुआ था कि जब्त सिगरेटों पर स्वास्थ्य मंत्रालय की वैधानिक चेतावनी नहीं थी। वैधानिक चेतावनी देना भारतीय कानून का उल्लंघन है। जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित सिगरेटों में प्रमुख रूप से एस्से ब्लैक, एस्से ब्लैक गोल्ड, कैमल गोल्ड टर्किश, रोथमैन्स और पार्लियामेंट ब्रांड शामिल थे। इन्हें तस्करी कर देश में लाया जा रहा था और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छोटे दुकानदारों को सप्लाई की जा रही थीं।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी दानिश मौजपुर में फिश एक्वेरियम की दुकान और इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करता है। उसने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएट किया है। उसने जल्द अमीर बनने के लिए दो साल पहले यह अवैध कारोबार शुरू किया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 12:09 PM IST