Breaking News: आज की बड़ी खबरें- 05 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज लाइव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 6 Jan 2025 1:00 AM IST
'चुनाव के नतीजे से पता चल जाएगा कौन किसका बाप है' - सौरभ भारद्वाज
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "चुनाव के जब नतीजे आएंगे तब पता चलेगा कौन किसका बाप है।"
- 6 Jan 2025 12:43 AM IST
'मैं कांग्रेस नेताओं का इंतजार कर रहा था', - रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर बोले सौरभ भारद्वाज
वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "मैं कांग्रेस नेताओं का इंतजार कर रहा था कि वे रमेश बिधूड़ी के बारे में कुछ कहते क्योंकि उन्होंने प्रियंका गांधी के बारे में इतना अपमानजनक बयान दिया है। लेकिन मैं बहुत हैरान हूं कि अब तक उस बयान के बारे में कोई तल्ख-टिप्पणी नहीं की गई है। उन्हें(रमेश बिधूड़ी) इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जिनके बारे में उन्होंने कहा है उनसे माफी मांगनी चाहिए और जिस अंदाज में उन्होंने(रमेश बिधूड़ी) यह बयान दिया है उसी अंदाज में उन्हें माफी मांगनी चाहिए...दिल्ली एक सभ्य समाज है और जनता ऐसे राजनेताओं को जवाब देगी।"
- 6 Jan 2025 12:35 AM IST
आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को डॉक्टर ने चेताया
बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर लगातार चार दिन से आमरण अनशन पर हैं। रेगुलर मेडिकल चेकअप के बाद डॉक्टर लाल पांडेय न बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक है। बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की रोजाना मेडिकल जांच हो रही है। रविवार को भी डॉ. लाल पांडेय ने उनकी जांच की। जांच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया, प्रशांत किशोर का स्वास्थ्य अभी ठीक है। भूखे रहने से शरीर में यूरिया का स्तर थोड़ा बढ़ गया हैं। वहीं, शुगर का स्तर ऊपर नीचे हो रहा है। डॉक्टर ने प्रशांत किशोर से अपील करते हुए कहा अब अगर वो सॉलिड और लिक्विड डाइट लेना शुरू नहीं किए तो स्थिति बिगड़ सकती है।
- 6 Jan 2025 12:01 AM IST
'उनको जूते मारे जाने चाहिए' - रमेश बिधूड़ी पर भड़के चंद्रशेखर आजाद
प्रियंका गांधी पर दिए विवादित बयान के बाद कांग्रेस के अलावा आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी बिधूड़ी के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, "यह बहुत घटिया और ओछी टिपण्णी है जिस सांसद ने यह टिप्पणी दी है पहले भी उन्होंने ऐसी बात की है। यह राजनीति का गिरता हुआ स्तर है। राजनीति में ऐसी बयानबाजी की कोई जगह नहीं है। ऐसी टिप्पणी से महिलाएं उनसे खुश नहीं हुई हैं ,ऐसी टिपण्णी करने पर उनको जूते मारे जाने चाहिए। भाजपा को ऐसी टिप्पणी के लिए उनसे जवाब पूछना चाहिए।"
- 5 Jan 2025 11:29 PM IST
ADGP जम्मू ने नशा तस्करों के खिलाफ तेज की कार्रवाई
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और मादक द्रव्यों के सेवन के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। एडीजीपी ने नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी और उनके उपभोग से निपटने के लिए किए गए उपायों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जम्मू में सक्रिय ड्रग नेटवर्क को खत्म करने के लिए कार्रवाई और अंतर-एजेंसी समन्वय की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित किया।
- 5 Jan 2025 11:04 PM IST
शीश महल पर सीएजी ऑडिट रिपोर्ट का होना चाहिए ट्रायल संदीप दीक्षित
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी ऑडिट रिपोर्ट को लेकर नई दिल्ली विधानसभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि इसका ट्रायल होना चहिए।
- 5 Jan 2025 10:33 PM IST
'यह हमारी संस्कृति और परंपरा को विदेशों तक ले जाएगा', आदिवासी मेला को लेकर बोले सीएम माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित आदिवासी मेले को लेकर कहा, "इस वर्ष आदिवासी मेला बहुत अच्छे तरीके से आयोजित किया जा रहा है। यह आज, 5 तारीख से 16 तारीख तक चलेगा। इस बार प्रवासी भारतीय दिवस का ओडिशा में आयोजन किया जा रहा है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा को विदेशों तक ले जाएगा, इसलिए हमने आज से इस दिव्य आयोजन की शुरुआत की है।"
- 5 Jan 2025 9:41 PM IST
'शराब घोटाले में पकड़ा जाना शर्म की बात', संदीप दीक्षित का केजरीवाल पर निशाना
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कहा, "शीला दीक्षित के समय जो 7 अस्पताल बनाए जा रहे थे उनका क्या हुआ? इंसान भाषण से नहीं बल्कि अपने कर्मों से सादा बनता है। शर्म की बात है अगर कोई नेता शराब के घोटाले में पकड़ा जाए।"
- 5 Jan 2025 9:30 PM IST
झारखंड में 450 रुपए में गैस सिलेंडर पर सियासत गरम, भाजपा ने साधा निशाना
झारखंड में दो महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और सीपीआई (एमएल) के गठबंधन ने 450 रुपए की दर से गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, लेकिन इस घोषणा पर सरकार ने अब तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है।
- 5 Jan 2025 9:02 PM IST
'यह छोटी-मोटी बातें', रमेश बिधूड़ी के बयान पर बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर
दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर जमकर विवाद हो रहा है। बीजेपी नेता के इस बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मुझे लगता है कि यह छोटी-मोटी बातें हैं। हमें इन बातों में नहीं पड़ना चाहिए। हमारे लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी यह है कि लोग एक-दूसरे का सम्मान करें और राजनीति में एक-दूसरे का अनादर न करें। हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के साथ अनादर किया जाए...हम भाजपा के लोगों के बारे में ऐसी बातें नहीं कह रहे हैं, उन्हें भी हमारे बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए।"
Created On :   5 Jan 2025 7:58 AM IST