सिनेमा: धर्मेंद्र ने पुरानी यादें की ताजा, शेयर की बारिश में पालतू डॉग संग पहाड़ों में घूमने की तस्वीर

बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी खास यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इस कड़ी में उन्होंने पुरानी यादों से जुड़ी एक यादगार तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह बारिश में अपने पालतू डॉग के साथ पहाड़ों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी खास यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इस कड़ी में उन्होंने पुरानी यादों से जुड़ी एक यादगार तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह बारिश में अपने पालतू डॉग के साथ पहाड़ों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

फोटो में धर्मेंद्र ने रेनकोट पहना हुआ है और पहाड़ों पर बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं। वह कैमरे की ओर हंसते हुए पोज दे रहे हैं। इस फोटो में उनका प्यारा पालतू डॉग भी नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- "मेरी शानदार यादें, बारिश में अपने प्यारे डॉग के साथ पहाड़ियों पर घूमना।"

इसके अलावा, उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया। एक्टर ने अपने दूसरे पोस्ट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और लिखा- ''मैं इस अमानवीय घटना की निंदा करता हूं, मेरा दिल पहलगाम में हुई क्रूरता के लिए रो रहा है। मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रार्थना करता हूं।''

एक्टर के करियर की बात करें तो, धर्मेंद्र ने फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से साल 1960 में डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें साल 1964 में आई फिल्म 'आई मिलन की बेला' से मिली। इस फिल्म में उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई थी। बतौर हीरो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो हिट रही। इनमें 'चुपके चुपके', 'शोले', 'जुआरी', 'जुगनू', 'एक महल हो सपनों का', 'कर्तव्य', 'आजाद', 'ड्रीम गर्ल', 'द बर्निंग ट्रेन', 'झूठा सच', 'सीता और गीता', 'यमला पगला दिवाना', 'अपने', 'जुल्म-ओ-सितम', 'धर्म कर्म', 'तहलका', 'फरिश्ते', 'अंधा कानून', 'चुनौती', 'प्रतिज्ञा' जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

एक्टर को पिछली बार बड़े पर्दे पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 April 2025 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story