राष्ट्रीय: पहलगाम हमला आतंकी ने पहले पूछा धर्म और फिर लाइन में खड़ा कर मारी गोली, मृतक शैलेश की पत्नी ने बताया आंखों देखा हाल

पहलगाम हमला  आतंकी ने पहले पूछा धर्म और फिर लाइन में खड़ा कर मारी गोली, मृतक शैलेश की पत्नी ने बताया आंखों देखा हाल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सूरत के शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल कलथिया का बयान आया है। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि जिन लोगों ने कलमा नहीं पढ़ा, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

सूरत, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सूरत के शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल कलथिया का बयान आया है। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि जिन लोगों ने कलमा नहीं पढ़ा, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल कलथिया ने घटना वाले दिन को याद करते हुए बताया कि हम सभी लोग घटनास्थल के पास नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेक‍िन हमें आतंकियों से छिपने का मौका नहीं मिला और वे हमारे सामने आकर खड़े हो गए।

शीतल कलथिया ने बताया, "आतंकियों ने हमसे कहा कि जो हिंदू हैं, वे अलग खड़े हो जाएं और जो मुसलमान हैं, वे दूसरी ओर खड़े हो जाएं। इस दौरान उन्होंने कलमा पढ़ने के लिए कहा और उसके बाद हिंदू भाइयों को गोली मार दी। वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को गोली लगते हुए देखा और कोई कुछ भी नहीं कर पाया।"

उन्होंने कहा, "आतंकियों ने चेतावनी दी कि अगर कोई अपनी जगह से हिला तो वे उसे भी गोली मार देंगे। इस वजह से कोई भी अपनी जगह से नहीं हिला। इसके बाद वहां स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि तुरंत ही अपने बच्चों को लेकर वहां से चले जाएं, अगर आतंकी फिर आ गए तो वे किसी को भी गोली मार सकते हैं। इसके बाद मुझे अपने पति को घटनास्थल पर छोड़कर वहां से जाना पड़ा।"

शीतल कलथिया ने बताया कि आतंकी लंबी हाइट का था और उसने हरे रंग का कपड़ा पहन रखा था। साथ ही चेहरे पर लंबी दाढ़ी थी और उसने नमाज पढ़ने वाली टोपी पहन रखी थी और उसके पास एक बड़ी बंदूक भी थी।

शीतल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा, "मैं इतना ही कहूंगी कि या तो सरकार को वह जगह बंद कर देनी चाहिए या फिर वहां सुरक्षा-व्यवस्था को बढ़ाना चाहिए, ताकि किसी और की जान नहीं जाए।"

बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story