बॉलीवुड: अर्जुन कपूर ने पीठ पर लिखवाया ‘रब राखा’, टैटू का बताया मां कनेक्शन

अर्जुन कपूर ने पीठ पर लिखवाया ‘रब राखा’, टैटू का बताया मां कनेक्शन
‘सिंघम अगेन’ के खलनायक और इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना टैटू ‘रब राखा’ फ्लॉन्ट किया है। टैटू के जरिए अभिनेता ने अपनी दिवंगत मां को याद किया।

मुंबई, 21 नवंबर (आईएएनएस)। ‘सिंघम अगेन’ के खलनायक और इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना टैटू ‘रब राखा’ फ्लॉन्ट किया है। टैटू के जरिए अभिनेता ने अपनी दिवंगत मां को याद किया।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने एक मोनोक्रोम वीडियो मोंटाज के साथ बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं। टैटू में उन्होंने ‘रब राखा’ लिखवाया है। पोस्ट में ‘तेवर’ अभिनेता ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी का भी जिक्र किया है।

इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू को दिखाते हुए अभिनेता ने लिखा “रब राखा, मेरी मां हमेशा यही कहती थी कि अच्छे और बुरे समय में भगवान हमेशा आपके साथ रहें। आज भी ऐसा लगता है कि वह (मां) मेरे साथ यहीं हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं और मेरी देखभाल कर रही हैं। मैंने यह टैटू ‘सिंघम अगेन’ रिलीज से पहले बनवाया था और अब, जब मैं नए अध्याय की दहलीज पर खड़ा हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्माण्ड ने मेरे लिए कुछ अच्छा प्लान कर रखा है।“

‘तेवर’ अभिनेता ने पोस्ट के अंत में मां को आभार जताते हुए कहा “मां मुझे विश्वास सिखाने के लिए धन्यवाद। रब राखा हमेशा।“

‘सिंघम अगेन’ में अभिनेता विलेन के खतरनाक अंदाज में नजर आए।

फिल्म में अर्जुन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘सिंघम अगेन’ में इंडस्ट्री की शानदार कास्ट है। अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों से सजी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में 'दबंग' स्टार सलमान खान भी कैमियो में नजर आए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Nov 2024 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story