बॉलीवुड: विवादों के बीच रिलीज हुई ‘फुले’, पत्रलेखा बोलीं- ‘आप निराश नहीं होंगे’

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। शिक्षक, समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ विवादों के बीच शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में पत्रलेखा ने 'सावित्रीबाई फुले' की भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ उन्होंने फैंस से फिल्म देखने की अपील की और कहा कि उनके हाथ निराशा नहीं लगेगी।
फिल्म से जुड़े एक पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हमारी फिल्म ‘फुले’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आप लोग प्लीज इसे देखने जाइए, मैं आपको आश्वासन देती हूं कि आप निराश नहीं होंगे।“
फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन का आभार जताते हुए अभिनेत्री ने आगे लिखा, “मुझ पर विश्वास करने के लिए अनंत सर का धन्यवाद। आपकी फिल्म के सेट पर एक एक्टर के तौर पर शामिल होकर खुशी हुई।“
पत्रलेखा ने प्रतीक गांधी की तारीफ करते हुए लिखा, “आप सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं प्रतीक, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उन सबसे अच्छे और विनम्र लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूं और मुझे आपको अपना दोस्त कहने पर गर्व है।“
इसके साथ ही अभिनेत्री ने टीम के अन्य सदस्यों का भी आभार जताया।
'फुले' सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ और महिलाओं के शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी थी।
फिल्म में अभिनेता प्रतीक गांधी ने महात्मा फुले की भूमिका निभाई है। वहीं, पत्रलेखा सावित्रीबाई फुले की भूमिका में हैं।
'फुले' को लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिला था। ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई और अपमानित करने का आरोप लगाया, देश भर में मचे हो-हल्ला के बाद सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ कट लगाए। वहीं, निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का ब्राह्मणों पर दिया बयान भी विवादों में रहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 11:03 AM IST