अपराध: उत्तर प्रदेश कौशांबी में युवक-युवती ने फांसी लगाकर दी जान

कौशांबी, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शुक्रवार को चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में युवक-युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों और परिजनों से घटना की पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। अभी शुरुआती दौर में कारणों का पता नहीं चल रहा है। पूछताछ की जा रही है। पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौजूद है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कौशांबी के चरवा थाना के इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि चौराडीह गांव का मामला है। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़का पांच दिन पहले ही बाहर से लौटा था। लड़की की शादी भी अगले माह आठ तारीख को होनी थी। लेकिन अचानक से यह घटना सामने आ गई है। दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया है। किसी तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दोनों तरफ के लोग यहां पर बैठे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। दोनों ने पशु बाड़े के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया है। दोनों लोगों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। गांव वालों को जानकारी थी। किसी डर से इस घटना को दोनों ने अंजाम दिया हो। दोनों दलित वर्ग से ही थे। शायद दोनों की शादी में भी अड़चन आ रही थी। इस कारण भी घटना को अंजाम दिया हो। पुलिस भी कारणों का पता लगा रही है। अगले माह लड़की की शादी थी, जिसको लेकर दोनों चिंतित थे।
--आईएएनएस
विकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 11:45 AM IST