अपराध: रांची में पकड़ी गई ब्राउन शुगर की फैक्ट्री, 5.33 करोड़ के नशीले पदार्थ व 15 लाख रुपए जब्त, पांच गिरफ्तार
रांची, 3 अगस्त (आईएएनएस)। रांची में ड्रग्स और नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल में पुलिस ने ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से पांच करोड़ का ब्राउन शुगर, 33 लाख की अफीम, 15 लाख रुपए नकद, पांच मोबाइल, एक कार और ब्राउन शुगर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जब्त किए गए।
खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में एक दिन पहले ब्राउन शुगर और अफीम के कुछ तस्कर पकड़े गए थे। उनसे की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने रांची के हेसल गांव में छापेमारी की, तो ब्राउन शुगर की फैक्ट्री पकड़ी गई। पुलिस ने मामले में पांच लोगों सनिका पाहन, तुलेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार दांगी, रवि दांगी और उमेश कुमार दांगी उर्फ साजन को गिरफ्तार किया है।
खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री में तैयार किया जाने वाला ब्राउन शुगर झारखंड सहित कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था। पकड़े गए सारे लोग तस्करों के इंटर स्टेट गैंग से जुड़े हैं।
इसके पहले 15 जुलाई को हजारीबाग जिले की पुलिस ने नगवां के पास रांची-पटना रोड के किनारे एक होटल के पास ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले इंटर-स्टेट गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से छह करोड़ रुपए से अधिक का ब्राउन शुगर जब्त किया गया था। नशे की यह खेप यूपी पहुंचाई जाने वाली थी।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि चतरा के जंगल में अफीम में केमिकल मिलाकर ब्राउन शुगर बनाने की फैक्ट्रियां चलाई जाती हैं और वहां से झारखंड के विभिन्न शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई, गोवा समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। हाल में चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव में छापा मारकर पुलिस ने ब्राउन शुगर बनाने की एक मिनी फैक्ट्री पकड़ी थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2024 8:09 PM IST