खेल: खो-खो के राष्ट्रव्यापी प्रोग्राम में भाग ले रहे हैं सात शहरों में 30 स्कूलों के लगभग 10,000 स्कूली बच्चे
नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) ने स्पोर्ट्स फॉर ऑल (एसएफए) के साथ मिलकर स्कूली छात्रों के बीच खो-खो को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रोग्राम शुरू किया है, जो 13-19 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले आगामी विश्व कप से पहले भारत में एक स्वदेशी खेल विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
पिछले एक महीने के दौरान इस पहल ने हैदराबाद, बैंगलोर, दिल्ली और जयपुर सहित सात शहरों में 7,000 से अधिक स्कूली छात्रों को सफलतापूर्वक इस प्रोग्राम में शामिल किया है। यह प्रयास आने वाले हफ्तों में लखनऊ, पुणे और मुंबई में भी जाएगा। अबतक यह पहल भारत भर के 30 स्कूलों तक पहुंच चुकी है और 11 जनवरी तक इसके तहत 200 स्कूलों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “हमारा मिशन खो-खो को पारंपरिक खेल से बदलकर विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल बनाना है। इस खूबसूरत खेल को युवा दिमागों में पेश करके, हम न केवल खिलाड़ियों को विकसित कर रहे हैं, बल्कि ऐसे एम्बेसडर तैयार कर रहे हैं जो भारत के इस स्वदेशी खेल की अविश्वसनीय विरासत को दुनिया के हर हिस्से में लेकर जाएं ।”
ऑन-ग्राउंड एक्टिविटीज के लिए खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सोसाइटी ऑफ़ डिजिटल एंटरप्रेन्योर्स के सहयोग से एक डिजिटल पंजीकरण अभियान शुरू किया है। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी ने बताया, "डिजिटल पंजीकरण अभियान एक गेम-चेंजर रहा है। हम तेलंगाना से लेकर उत्तर प्रदेश तक पूरे भारत में 7,000 से अधिक शहरों और 1,200 से अधिक स्कूलों तक सफलतापूर्वक पहुंच चुके हैं।"
इस पंजीकरण अभियान में देश के हर हिस्से में कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई है और खो खो विश्व कप के आयोजन के साथ, यह जमीनी स्तर के विकास की पहल राष्ट्रीय हित के निर्माण और भारत के स्वदेशी खेल के लिए प्रतिभा पाइपलाइन बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
यह भारत में खो खो के भविष्य के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है ऐसे में जबकि देश 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए बोली लगा रहा है, ये युवा बच्चे वैश्विक स्तर पर खो खो के भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Dec 2024 5:12 PM IST